36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बर्रा थाने की पुलिस हिरासत में ठग अरविंद गुप्ता।
यूपीपीसीएल का चेयरमैन बनकर केस्को ठेकेदार से 5 लाख की ठगी करने वाले शातिर को बर्रा थाने की पुलिस और क्राइमब्रांच ने अरेस्ट कर लिया। छत्तीसगढ़ का रहने वाले शातिर ठग अरविंद गुप्ता को गोरखपुर से पुलिस ने अरेस्ट किया है। उसके खाते में ठगी की रकम 4.39 लाख रुपए भी फ्रीज करा दिया है।
ठेकेदार को करोड़ों का काम का झांसा देकर की थी 5 लाख की ठगी
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पांडेय ने बताया कि केस्को की ठेकेदारी करने वाले बर्रा दो निवासी स्वदेश पचौरी से ठग ने यूपीपीसीएल का चेयरमैन बनकर 5 लाख रुपए की ठगी की थी। चेयरमैन बनकर बड़ा काम देने का झांसा दिया और खाते में 5 लाख रुपए ट्रांसफर करा लिया था। बाद में ठेकेदार को पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। इसके बाद ठेकेदार स्वदेश पचौरी ने बर्रा थाने में मामले की एफआईआर दर्ज कराई थी। केस की जांच कर रही बर्रा पुलिस ने ठगी करने वाले शातिर मदर टेरेसा नगर सुपेला भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ निवासी अरविंद गुप्ता को अरेस्ट कर लिया। बर्रा पुलिस ने अरविंद को गोरखपुर के महादेवपुर झारखंडी मंदिर कैंट से अरेस्ट किया। शातिर के खाते से ठगी की 4.39 लाख रुपए भी फ्रीज करा दिया है। जो कोर्ट की मदद से पीड़ित ठेकेदार को वापस मिल जाएंगे।
अफसर को झांसे में लेकर ठेकेदार से की थी ठगी
ठेकेदार स्वदेश पचौरी ने बताया कि 3 अगस्त को उनके पास बिजली विभाग के एसई का फोन आया कि यूपी-पीसीएल के नए चेयरमैन आशीष गोयल का फोन आया था। उन्होंने किसी अच्छे कांट्रेक्टर का नाम पूछा तो मैंने तुम्हारा नाम बताते हुए नंबर दे दिया है। इसके कुछ देर बात ही अनजान नंबर से फोन आया और बताया कि मैं यूपीपीसीएल का चेयरमैन आशीष गोयल बोल रहा हूं। दिए गए संबंधित खाते में 5 लाख रुपए डाल दीजिए। स्वदेश पचौरी इतने खुश हो गए कि अब तो अब तो उनकी सीधे बिजली विभाग के चेयरमैन से बात हो रही है। जल्द ही कोई बड़ा काम मिलने वाला है।