Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    UP T20 के लिए बुक होंगे लगभग 22 होटल: 28 अगस्त से टीमों का आना होगा शुरू, सभी फ्रेंचाइजी होटलों की तलाश में जुटी

    • Hindi News
    • Local
    • Uttar pradesh
    • Kanpur
    • Kanpur, Kanpur Cricket, Kanpur Hindi News, Kanpur Breaking News, Kanpur Latest News, Kanpur Today News, Kanpur Cricket, Greenpark, Cricket League, Greenpark News, Kanpur Cricket News, Cricket Tournament, Kanpur Cricket Tournament, Sports News, Sports News In Hindi, Sports News In Today, Kanpur Sports News, Upca, Up T20, Upca News, Up T20 News, Up T20 Kanpur News, Upva Up T20, Around 22 Hotels Will Be Booked For UP T20

    कानपुर32 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    ग्रीनपार्क स्टेडियम कानपुर।

    उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से 30 अगस्त से शहर में होने जा रही। UP T20 लीग को लेकर शहर में लगभग 22 होटल की बुकिंग की जाएगी। फ्रेंचाइजी के सदस्य शहर में होटल की तलाश कर रहे हैं। होटल लैंडमार्क, होटल विजय विला, रॉयल क्लिफ समेत कई होटलों में फ्रेंचाइजियों के सदस्यों ने रूम भी बुक कर दिए हैं।
    28 अगस्त से टीमों का आना होगा शुरू
    28 अगस्त से लीग में शामिल टीमों का आना शुरू हो जाएगा। आपको बता दे की ग्रीनपार्क में 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे इस मुकाबले में पहला मुकाबला कानपुर सुपरस्टार व नोएडा सुपर किंग्स के बीच खेला जाना है। वहीं, 31 अगस्त को चार टीमों के बीच मुकाबला होगा। माना जा रहा है कि कानपुर और नोएडा की टीम 28 अगस्त को शहर पहुंच जाएगी। इसके अलावा गोरखपुर, लखनऊ, काशी और मेरठ की टीम भी 28 अगस्त को कानपुर पहुंचेगी।
    29 अगस्त से टीमें करेंगे अभ्यास
    ग्रीनपार्क की पिच लगभग लीग मैचों के लिए तैयार कर ली गई है। बस फाइनल टच दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि 29 अगस्त से टीमों के खिलाड़ी ग्रीनपार्क में अभ्यास करने के लिए आएंगे। इसके अलावा मैच रोजाना शाम 3:30 बजे से शुरू होंगे, लेकिन इससे पहले टीमों के खिलाड़ी ग्रीनपार्क में दिन में अभ्यास करते नजर आएंगे।

    हर दिन होंगे दो मुकाबला
    यूपी T20 लीग 18 दिन चलेगी, जिसमें की कुल 33 मैच खेले जाएंगे। शुभारंभ वाले दिन एक मैच होगा और फाइनल वाले दिन एक मैच खेला जाएगा। इसके अलावा 14 सितंबर को भी एक मैच खेला जाएगा। बाकि हर दिन दो मैच होंगे।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.