देवरिया27 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आरोपी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
देवरिया में SDM की कुर्सी पर बैठकर एक युवक ने पहले फोटो खिंचवाया और फिर उसे फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जैसे ही ये फोटो वायरल हुई तो तहसील प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। वायरल फोटो की जानकारी होने पर SDM सीमा पांडेय ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने विभागीय जांच का आदेश दिया है। वहीं पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ़ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला
बीते शनिवार को सलेमपुर तहसील में पूर्व निर्धारित तरीके से समाधान दिवस का आयोजन हुआ था, जिसमें जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने भी आए थे। SDM सीमा पांडेय भी ऑफिस के बाहर तहसील सभागार में जिलाधिकारी की मौजूदगी में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने में लगी थीं। इसी दौरान नवलपुर कस्बा निवासी राजन नाम का युवक SDM के चेंबर में घुस गया और उनकी कुर्सी पर बैठकर फोटो खिंचवा लिया।
इस दौरान वह SDM की कलम भी हाथ में लेकर कुछ लिखता नजर आया। फोटो खिंचाने के कुछ देर बाद युवक ने इस फोटो को फेसबुक पर अपलोड कर दिया। जैसे ही लोगों को पता चला कि यह तस्वीर SDM के चेंबर की है। यह बात जंगल के आग की तरह फ़ैल गई। SDM सीमा पांडेय को जैसे ही इसकी जानकारी हुई उन्होंने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।
सलेमपुर कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि आरोपी का नाम राजन है। वह नवलपुर कस्बे का निवासी है। राजन पेशे से ड्राइवर है, जो किराए पर गाड़ी भी चलवाता है। आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर मिली है। जिसके आधार पर आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।