आजमगढ़2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
CMO CMS की नहीं सुनते आजमगढ़ महिला अस्पताल के डाक्टर, शासन को लिखा पत्र।
आजमगढ़ जिले के महिला अस्पताल में गर्भवती महिला के आपरेशन के लिए डाक्टर द्वारा छह हजार रूपए मांगने का मामला सामने आया है। डाक्टर पर आरोप है कि पैसा न देने पर गर्भवती महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़ दिया गया। परिजनों द्वारा पैसा मांगने पर हंगामा होते ही मामला जिले के सीएमओ तक पहुंचा तो गर्भवती महिला को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेजा गया। जिले के कप्तानगंज के विष्टारा गांव निवासी उदयभान चौबे की बहन प्रतिमा पत्नी सुनील को प्रसव होना था। आशा महिमा वर्मा के साथ सुनील ने जिला महिला अस्पताल में भर्ती कराया। सामान्य प्रसव नहीं होने पर डॉक्टर ने आपरेशन के लिए कहा। दोपहर में प्रतिमा को आपरेशन के लिए ओटी में ले जाया गया। उदयभान ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने आशा को बुलाया आपरेशन के लिए छह हजार रुपये की मांग की। इसके बाद आशा ने आकर परिजनों को बताया। परिजन अपने पास रहे चार हजार रुपये देने के लिए तैयार थे, लेकिन डाक्टर नहीं मान रहा था।
CMO की नहीं सुनते महिला अस्पताल के डाक्टर
इस बारे में जिले के सीएमओ डा. इन्द्र नारायन तिवारी ने शासन को पत्र लिखा है। शासन को लिखे पत्र में सीएमओ का कहना है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद महिला अस्पताल में तैनात डा. लालमणि को फोन किया तो उनका फोन बंद था। वहीं महिला अस्पताल की सीएमएस ने भी पल्ला झाड़ते हुए कहा कि डा. लालमणि पर मेरा नियंत्रण नही है और वह किसी की बात नहीं मानते। ऐसे में शासन को पत्र लिखकर सीएमओ ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी महिला अस्पताल में पैसा लेकर ऑपरेशन के कई बार मामले सामने भी आ चुके हैं। इसके बाद भी प्रशासन और शासन की तरफ से कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन ही मिले हैं।