Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    BJP सांसद ने JE को दी गालियां, कहा-जूते मरवाएंगे, AUDIO: ग्रामीणों पर ट्रांसफार्मर चोरी की FIR वापस लेने को कहा, MP बोले- चपरासी समझकर बात कर रहा था

    फर्रुखाबाद5 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत।

    फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत का विद्युत निगम के अवर अभियंता (जेई) से गाली गलौज कर धमकाने का ऑडियो वायरल सामने आया है। मामले में जेई ने अमृतपुर थानाध्यक्ष को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने सांसद पर गालियां देने का आरोप लगाया है। हालांकि सांसद का कहना है कि वो मुझे अपना चपरासी समझकर बात कर रहा था। उसे नहीं पता कि जनप्रति​नि​धि ने कैसे बात की जाती है।

    दरअसल, 22 जुलाई को पहले शमसाबाद क्षेत्र के गांव नगरिया बसोला के ग्रामीणों ने बाढ़ में डूबे पास के गांव का ट्रांसफार्मर खोलकर अपने गांव में लगा लिया था। जब गांव के लोगों ने शिकायत की प्रधान ने अमृतपुर उपकेंद्र के जेई होरीलाल को सूचना दे दी। बताया कि नगरिया बसोला के लोग हमारे गांव कार ट्रांसफार्मर चोरी कर नाव पर लादकर ले गए हैं, जिसपर जेई ने 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई थी।

    ग्रामीणों की फरियाद पर भाजपा सांसद ने एफआईआर समाप्त करने की बिजली निगम के अधिकारियों से सिफारिश की थी। लेकिन बिजली निगम की तरफ से FIR वापस लेने से इंकार कर दिया गया तो ग्रामीण सांसद से सिफारिश लगवाने पहुंचे थे। इस संबंध में सांसद ने जेई को फोन मिला दिया।

    पहले पढ़िये बातचीत की ऑडियो

    ऑडियो में सुनाई पड़ रहा है कि जेई के पीए ने फोन मिलाकर बताया कि जेई साहब आपसे माननीय सासंद जी बात करना चाहते हैं।

    सांसद- आपका शुभनाम क्या है? जेई – सांसद जी नमस्कार, होरीलाल बोल रहा हूं सांसद- कितने उपकेंद्र देखते हैं आप जेई- दो उपकेंद्रों हैं, अमृतपुर-1, अमृतपुर-2 देखता हूं सांसद जी सांसद- ये गांव नगला बसोला के लोग आए हैं जिनपर आपने ट्रांसफार्मर चोरी की FIR लिखवाई है जेई- ये लोग ट्रांसफार्मर को चोरी कर नाव पर लादकर ले गए थे, आप बताईये सांसद- ट्रांसफार्मर चोरी नहीं की है, उसे जहां फुंका था, वहां लगाया है जेई- इन लोगों ने चोरी की है, मैंने एफआईआर लिखवाई है, अब पुलिस विभाग जाने, मैं वापस नहीं लूंगा।

    ये तस्वीर जेई होरीलाल की है जिन्होंने सांसद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    ये तस्वीर जेई होरीलाल की है जिन्होंने सांसद के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

    3.42 सेकेंड के ऑडियाे में लगातार गाली देते रहे सांसद

    ये सुनते ही सांसद जेई से कहते हैं तुझे बात करने की तमीज नहीं है, कैस जनप्रतिनिधि से बात करते हैं। मैं तुझे इतने जूत मरवाउंगा कि होश ठिकाने आ जाएंगे। इस पर जेई कहते हैं कि आप मुझे मारने की धमकी दे रहे हैं, मैं अपने परिवार को बता दे रहा हूं कि सांसद ने मुझे मारने की धमकी दी है, मुझे कुछ होगा तो सांसद जिम्मेदार होंगे। इसपर सांसद कहते हैं कि जो करना है कर लो देखते हैं कौन सा फांसी करा दोगे इनको।

    जेई बोले- सांसद मुझे मरवा देंगे, मेरा तबादला लखनऊ कर दें

    इसके बाद सांसद जेई को गालियां देते सुनाई पड़ रहे हैं। जेई ने सांसद के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। जेई ने सीएम योगी से गुहार लगाई है कि ये सांसद मुझे मरवा सकते हैं, इसलिए मेरा तबादला लखनऊ करा दिया जाए।

    सांसद बोले- 5 हजार लेकर भी नहीं बदला था ट्रांसफार्मर

    इसके बाद दोनों तरफ से आरोप प्रत्यारोप का दौर चला। सांसद ने कहा,” ग्रामीणों से 5 हजार रुपये लेने के बाद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया। ग्रामीणों ने बाढ़ग्रस्त पड़ोसी गांव में रखा ट्रांसफार्मर लाकर अपने गांव में लगा लिया था। यदि चोरी किया होता तो ट्रांसफार्मर खुले में रखने की बजाय बेच देते या फिर छिपाकर रखते। जेई ने ग्रामीणों के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकदमा वापस लेने के लिए एक लाख रुपये की मांग की जा रही है। बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को रोटी के लाले हैं, एक लाख रुपये कहां से देंगे। जेई को जनप्रतिनिधि से भी बात करने की तमीज नहीं है। उन्होंने जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की ही समस्या रखी थी।”

    जेई बोले- एक्सईएन को बताया मामला

    अवर अभियंता होरीलाल वर्मा ने बताया ,” मैंने मामले में अधिशासी अभियंता व एसई को लिखकर दिया है कि सांसद से मुझे जान का खतरा है। मेरी मांग है सांसद पर कार्रवाई की जाए या मेरा तबादला लखनऊ कर दिया जाए। “

    कराई जाएगी मामलें की जांच

    अधीक्षण अभियंता विवेक अस्थाना ने बताया ,” ट्रांसफार्मर चोरी होने, ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज कराने व जेई को धमकी मिलने के मामले की कमेटी बनाकर जांच करवाएंगे। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।”

    • जब ट्रांसफार्मर चोरी हुआ वो खबर भी पढ़ें

    फर्रुखाबाद में ट्रांसफॉर्मर फुंका तो दूसरे गांव से की चोरी:नाव में रखकर ले जाने लगे तो ग्रामीणों को हुई जानकारी, जेई ने 6 लोगों पर कराया मुकदमा

    फर्रुखाबाद की कायमगंज कोतवाली क्षेत्र में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। अपने गांव का ट्रांसफार्मर फुंक गया तो ग्रामीण दूसरे गांव का ट्रांसफार्मर खोल ले गए। प्रधान ने इस पूरे मामले में जानकारी जेई होरीलाल वर्मा को दी। जेई ने 6 ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज काराया है। पढ़ें पूरी खबर

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.