वाराणसी13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बीएचयू के छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर छात्रों ने शनिवार को प्रतिरोध मार्च निकाला। छात्रों का यह मार्च बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर से सिंहद्वार तक निकाला गया। जिसमें छात्र हाथों में बैनर पोस्टर लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए दिखाई दिए।
छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय में अधिकांश संकायों में कक्षाएं शुरू हो गई हैं। छात्रावासों में आवंटन के लिए ओबीसी में 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग काफी पहले से की जा रही है, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा उसको लागू नहीं किया जा रहा है। छात्रों की मांग है कि विश्वविद्यालय जल्द से जल्द छात्रावासों में 27% आरक्षण लागू करें। छात्र छात्राओं ने बताया कि आज उन्होंने प्रतिरोध मार्च किया और अगर आगे आने वाले समय में बीएचयू प्रशासन छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू नहीं करती है, तो हम छात्र-छात्राएं बड़े आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

बीएचयू के छात्रावासों में ओबीसी आरक्षण लागू करने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया।
छात्रों के इस प्रतिरोध मार्च को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट दिखा। सिंहद्वार पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, तो वहीं कैंपस में विश्वविद्यालय प्रशासन के तरफ से प्राक्टोरियल बोर्ड अलर्ट दिखाई दी। विवि के विभिन्न चौराहों पर प्राक्टोरियल बोर्ड मौजूद थी, तो वहीं सिंहद्वार पर कैंपस के अंदर छात्रों ने सभा का आयोजन किया। सभी ने एक स्वर में छात्रावासों में 27% आरक्षण लागू करने की बात कही।
छात्रों का सभा लगभग 1 घंटे तक चला सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह और थाना प्रभारी अश्विनी पांडेय ने छात्रो को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराया। छात्रों ने अपना ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी को सौंपते हुए सभा को समाप्त किया।