चित्रकूट7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चित्रकूट में आप के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन।
सीएजी की रिपोर्ट के पर चित्रकूट में आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए। गुरुवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन कर आप कार्यकर्ताओं ने सड़क निर्माण, आयुष्मान योजना व अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी द्वारा कराए गए निर्माण में हेराफेरी के आरोप लगाए।
जिलाध्यक्ष संतोषी लाल शुक्ला के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मुख्यालय में प्रदर्शन किया। शहर के कचहरी परिसर से जुलूस निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सदर तहसील परिसर पहुंचे आप कार्यकर्ताओं ने कहा कि कैग की रिपोर्ट से यह साफ हो गया है कि केंद्र सरकार की योजना सड़क आयुष्मान व अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी के निर्माण में भारी हेराफेरी की गई है। जनता के धन का केंद्र सरकार ने दुरूपयोग किया है। प्रदर्शन के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा। इसमें केंद्र सरकार के इन घोटालों की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

चित्रकूट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन।
ये लोग रहे मौजूद
इस दौरान अंकित सिंह, श्यामबाबू त्रिपाठी, योगेंद्र रैकवार, जितेंद्र गोयल, राजबहादुर, आलोक सिंह, शिवप्रकाश सिंह, शिवगोपाल पटेल, नर्वदा यादव, महफूल अहमद, लालू खान, फैज मोहम्मद, वसीम खान, शिवशंकर व उस्मान खां आदि मौजूद रहे।