बलरामपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
बलरामपुर| कलेक्टर रिमिजियुस एक्का के निर्देश पर शराब की अवैध बिक्री पर प्रतिबंध लगाने जिला आबकारी अधिकारी गजेन्द्र कुमार सिंह के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग जिले में लगातार छापेमारी कार्रवाई कर रहा है। सहायक जिला आबकारी अधिकारी एसके सूर्यवंशी की टीम ने थाना रामानुजगंज के ग्राम धनगांव निवासी भोला नगेशिया आत्मज दशरथ के घर से 30 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब और 120 किलोग्राम महुआ लाहन व जीतन राम आत्मज टहलू राम के घर से 20 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब और 90 किलोग्राम महुआ लाहन जब्त किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों को न्यायालय पेश में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।