संभल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
जिलाधिकारी मनीष बंसल ।
संभल में भारी बारिश को देखते हुए 1 दिन के अवकाश की घोषणा हुई है। डीएम ने सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है। इसमें मदरसे भी शामिल हैं। यह अवकाश कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों के लिए है। डीएम ने कहा है कि आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। अन्यथा की स्थिति में संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
बुधवार को जनपद संभल में मूसलाधार बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के द्वारा 48 घंटे का अलर्ट जारी किया गया है। लगातार हो रही जनपद में बारिश के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष बंसल ने 24 अगस्त को एक दिन के अवकाश की घोषणा कर दी है। डीएम के आदेश में जनपद में कक्षा एक से आठ तक के सभी सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा बोर्ड एवं बोर्ड के अधीनस्थ संचालित होने वाले सभी स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं।

डीएम ने जारी किया आदेश।
भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव
बता दें कि जनपद संभल में बीती रात 02 बजे से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर जल भराव हो गया। भारी बारिश को देखते हुए कुछ स्कूलों ने बुधवार को छुट्टी कर दी, लेकिन जिन स्कूलों ने छुट्टी नहीं की थी या बच्चे स्कूल जाने के लिए घर से निकल गए थे वह सड़क पर हुए जलभराव में फंस गए थे।