- Hindi News
- Local
- Uttar pradesh
- Prayagraj
- History Sheeter Ganesh Yadav Asked For Extortion Of Rs 20 Lakh: Jhunsi Police Arrested SP Leader And Sent Him To Jail, Many Cases Are Registered In Jhunsi Saraiinayat Police Station.
प्रयागराजएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
हिस्ट्रीशीटर गणेश यादव के खिलाफ झूंसी पुलिस ने शुक्रवार को 20 लाख रुपए रंगदारी मांगने और धमकाने का केस दर्ज किया है। झूंसी पुलिस ने गणेश यादव को हिरासत में करीब 20 घंटे तक रखा और बाद में जेल भेज दिया। गणेश यादव के खिलाफ झूंसी और सरायइनायत थाने में कई केस दर्ज हैं।
झूंसी थानाक्षेत्र के हवेलिया में रहने वाले केश कुमार तिवारी ने गणेश यादव के खिलाफ धमकी देने और 20 लाख रुपए रंगदारी मांगने की तहरीर दी थी। पुलिस से लिखित शिकायत की थी कि गणेश यादव ने उनकी 80 वर्गगज जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। उसे छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। दो लाख रुपए डर के मारे उन्होंने दे भी दिया है पर 20 लाख रुपए देने की लगातार धमकी दी जा रही है। न देने पर परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे की बात की जा रही है।
केश कुमार तिवारी की शिकायत पर पुलिस ने गणेश केसरवानी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू की तो सच्चाई सामने आई। धमकी के सुबूत मिले तो गणेश यादव को झूंसी पुलिस अपने साथ थाने ले आई। परिजनों का आरोप है कि गणेश ने कोई रंगदारी नहीं मांगी है उसे पुलिस फंसा रही है। उसे 20 घंटे तक थाने में पूछताछ के नाम पर बैठाकर रखा।
गणेश यादव प्रयागराज पुलिस के रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर है। उसके घर और मकान पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण बुलडोजर ऐक्शन ले चुका है। उस समय भी गणेश यादव के समर्थकों ने काफी हंगामा किया था।