हापुड़26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल हापुड़ पहुंचे।
उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री और जनपद हापुड़ के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर शुद्ध पेयजल मुहैया कराया जाए।इसमें किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
जनपद का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए। प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागार में विकास कार्यों की प्रगति की अधिकारियों के साथ समीक्षा कर निर्देश दे रहे थे।
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि विद्युत विभाग की सबसे ज्यादा शिकायत सामने आ रही है। विद्युत विभाग उपभोक्ताओं को गलत बिल जारी कर उनका उत्पीड़न करता है। बिजली चोरी, नया कनेक्शन और बकाया होने पर अवैध वसूली करने का काम रहा है। जिस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। छोटे बकायेदार को परेशान न किया जाए।
काम में सुधार न होने पर कार्रवाई निश्चित
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अगर विभाग अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाता है तो उस पर कार्रवाई निश्चित है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि अधिकारी ग्रामीण अंचलों में चौपाल के दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करें और विकास के लिए दिए जाने वाले उनके सुझाव को प्राप्त कर उसे अमल में लाए। उन्होंने जनपद की सभी सड़कों को गड्डामुक्त कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही कहा कि सरकार समाज के अंतिम व्यक्ति को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए प्रयत्नशील है।

राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल हापुड़ पहुंचे।
योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं
सभी अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए काम करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि विकासपरक योजनाओं के शिलान्यास तथा उद्घाटन संबंधी कार्यक्रम क्षेत्र जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करें। सीडीओ प्रेरणा सिंह ने मंत्री को अवगत कराया की खेत तालाब योजना के अंतर्गत जनपद के चारों विकासखंडों में तालाब बनाए गए हैं।बैठक में डीएम प्रेरणा शर्मा, विधायक धौलाना विधायक धर्मेश तोमर, जिलाध्यक्ष उमेश राणा जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, जिला महामंत्री मोहन सिंह, प्रमोद नागर, बीडीओ श्रुति सिंह समेत समस्त एसडीएम मौजूद रहे।

राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल हापुड़ पहुंचे। उन्होंने गौशाला का निरीक्षण किया।
मिनी स्टेडियम व अस्थाई गोशाला का मंत्री ने किया निरीक्षण
प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिला पंचायत द्वारा असौड़ा में बनाए जा रहे मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया। प्रभारी मंत्री ने स्टेडियम के निर्माण को पूरा कर जनपद के खिलाड़ियों को समर्पित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने पौधारोपण अभियान के तहत पौधा लगाकर पर्यावरण का संदेश दिया। वहीं मंत्री ने अस्थाई गोशाला का भी निरीक्षण किया। वहां पशुओं का चारा छाव के लिए टीन शेड आदि की व्यवस्था देखी।

राज्यमंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल हापुड़ पहुंचे। बैठक में विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।