Wednesday, November 29, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    हाथरस में बारिश ने सुहाना किया मौसम: रात से लेकर दोपहर तक कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश, कई जगह हुआ जलभराव

    हाथरस33 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    हाथरस में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया

    हाथरस में शहर से लेकर देहात तक मंगलवार की रात से बुधवार की दोपहर तक कभी रिमझिम तो कभी तेज बारिश का सिलसिला जारी था। इस बरसात से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली लेकिन शहर में जगह-जगह पर जलभराव हो गया। सीवरेज और ड्रेनेज सिस्टम की कलई खुल गई। बारिश की वजह से बुधवार को बाजारों में सन्नाटा दिखा।

    बाजार में काफी कम भीड़ दिखाई दी। स्कूल जाने और आने वाले विद्यार्थियों की संख्या भी कम थी। सरकारी दफ्तरों में भी लोगों की मौजूदगी काफी कम दिखाई दी। शहर के मोहनगंज, चामड़ गेट, सीयल खेड़ा, भूरापीर, तरफरा रोड, स्टेट बैंक कॉलोनी, लाला का नगला, नाई का नगला, पंजाबी क्वार्टर, जलेसर रोड सहित ज्यादातर इलाकों में पानी भर गया। कुछ इलाकों में तो यह गंदा पानी घरों तक पहुंच गया।

    नाली-नालियां ओवरफ्लो होकर सड़क पर आ गए। इसके अलावा स्थानीय सीएमओ ऑफिस परिसर, बंगाल जिला अस्पताल परिसर, पुराने एसपी ऑफिस परिसर में भी पानी भर गया। कोतवाली सदर में भी पानी भर गया। कृषि मंडी समिति में खुले में पड़ा किसानों का अनाज भी भीग गया। इससे किसान भी बेहद परेशान हुए।

    हाथरस में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया, बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे।

    हाथरस में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया, बच्चे बारिश में भीगते हुए स्कूल पहुंचे।

    बारिश से बचने को किए कई इंतजाम
    बरसात से सामान्य दिनचर्या काफी प्रभावित हो गई। इसके अलावा बारिश की वजह से शहर और देहात में कई इलाकों में बिजली कटौती हो गई। बिजली गुल होने की वजह से भी लोग काफी परेशान दिखाई दिए। इसकी वजह से फैक्ट्री में भी कामकाज प्रभावित हुआ। दोपहर तक बारिश जा रही थी। लोग बरसात से बचने के लिए तरह-तरह के इंतजाम कर रहे थे।

    हाथरस में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया।

    हाथरस में हुई बारिश से मौसम सुहावना हो गया।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.