हाथरस42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक वीरेंद्र सिंह की फाइल फोटो।
हाथरस में प्राइवेट अस्पताल में भर्ती एक वृद्ध की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक के बेटे व अन्य परिजनों का आरोप है कि चिकित्सक के गलत उपचार की वजह से यह मौत हुई है। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम कराया है।
हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव ढूलई निवासी 60 वर्षीय वीरेंद्र सिंह के पिछले दिनों पैर में चोट लग गई थी। इस पर परिजनों ने उन्हें 2 दिन पहले उपचार के लिए सासनी रोड पर प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कर दिया। परिजनों के मुताबिक अस्पताल में चिकित्सक ने वीरेंद्र सिंह को सेप्टिक होना बताया। इसका ऑपरेशन भी कर दिया। परिजनों का कहना है कि आज सुबह तक वीरेंद्र सिंह ठीक थे, लेकिन चिकित्सक ने उन्हें इंजेक्शन आदि लगाए। इलाज में लापरवाही के चलते उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।
जांच पड़ताल कर रही पुलिस
परिजनों ने चिकित्सक और स्टाफ को इस मौत का जिम्मेदार बताया। परिजनों की सूचना पर कोतवाली हाथरस गेट पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में ले लिया और इसे पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले को लेकर पूछताछ भी की। कोतवाली निरीक्षक क्या कहना है की सूचना मिलने पर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।