हरदोई22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर महिलाओं के लिये रोडवेज बसों में यात्रा फ्री कर दी है। इसको लेकर रोडवेज बस स्टैण्ड पर सुबह से ही महिला यात्रियों की भारी भीड़ जुटनी शुरू हो गई। हरदोई जनपद की बात करें तो यहां रक्षाबंधन के चलते बहने अपने भाईयों को राखी बांधने खुशी खुशी निकलीं लेकिन रोडवेज बस स्टैण्ड पर पहुंचने पर जब उन्हें भारी भीड़ में घण्टों बस का इन्तजार करना पड़ा और बस में बैठने के लिये भारी भीड़ में मारामारी करनी पड़ी।
हालांकि फिर भी बहने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिये बस में घुसने का प्रयास करती दिखीं कई महिलाएं तो ड्राईवर की खिड़की से बस में घुसने की कोशिश करती दिखीं तो कई महिलाओं ने बताया की हरदोई में रोडवेज प्रशासन ने उनके लिये कोई खास इंतजाम नही किये जिसके चलते अब उन्हे दिक्कतों का समना करना पड़ रहा है।
रक्षाबंधन का त्योहार है ऐसे में हर बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिये घर से निकली तो बहनों को उनके भाईयों तक पहुँचाने के लिये योगी सरकार ने भी रोड्वेज की बसों पर उनके लिये यात्रा फ्री कर दी लेकिन बसों की संख्या कम होने के चलते हरदोई के रोडवेज बस स्टैण्ड पर महिला यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली।

बस स्टैंड पर भीड़ के चलते बैठने के जगह नहीं मिली।
बस आते ही भर जा रही थीं
महिला यात्रियों को बस में बैठने के लिये भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बस में बैठने के लिये महिलाएं जहां भीड़ के साथ मारामारी करती दिखीं, तो वहीं कुछ महिलाएं ड्राईवर खिड़की से भी बस में घुसने की कोशिश करते दिखीं। वहीं रोडवेज बसों की बात करें तो संख्या कम होने के चलते जैसे ही कोई बस वहां पहुँचती थी तो लोग उसमें बैठने के लिये भाग पड़ते थे।

बस में चढ़ने के लिए महिलाओं को मारामारी करनी पड़ी।