हरदोई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हरदोई में इन दिनों सरकारी कर्मचारियों के ऑन ड्यूटी शराब पीने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें एक सरकारी कर्मचारी दफ्तर के अंदर कुर्सी पर बैठकर एक कान वही लगाए तो दूसरे हाथ में शराब का गिलास पकड़े जाम छलकता नजर आ रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमा की किरकिरी हुई तो अब अधिकारी कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
वायरल वीडियो सवायजपुर के निबंधन कार्यालय का है। यहां के एक कर्मचारी का निबंधन कार्यालय के अंदर ही जाम छलकाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। कुर्सी पर एक हाथ में फोन और दूसरे में शराब का गिलास लिए यह निबंधन कार्यालय मे चतुर्थ श्रेणी पद पर तैनात कपूर सिंह हैं। इन्होंने कार्यालय के अंदर कुर्सी पर बैठकर ही जाम छलकाना शुरू कर दिया।

मेज पर जाम से भरा गिलास भी रख रहे हैं
ब यह जाम छलका रहे थे, उसी दौरान किसी ने इनका वीडियो बना लिया और उसे वायरल कर दिया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि इन्हें किसी का भी भय नहीं है और आराम से फोन पर बतियाते हुए जाम छलकाए जा रहे हैं। वहीं पास में एक मेज पर कम्प्यूटर रखा है और उसी मेज पर जाम से भरा गिलास भी रखते नजर आ रहे हैं। आस पास अन्य मेजें भी पड़ी हुई है, जिस पर रजिस्टर आदि रखे हैं।
जांच कर कार्रवाई करने की बात कही
विभागीय लोगों ने ही बताया कि साहब पूर्व में संडीला में तैनात रहे हैं और वहां भी अनियमितता के चलते इनका स्थानांतरण सवायजपुर के लिए कर दिया गया था। जब उप निबंधक नेहा से इस बाबत बात की गयी तो उन्होंने पहले तो इस तरह के किसी भी मामले की जानकारी न होने की बात कही, और बाद में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।