राठ6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हमीरपुर में अतिरिक्त दहेज में बाइक व रुपए न मिलने से नाराज युवक ने अपनी पत्नी की लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर उसे घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित महिला ने अपने मायके वालों के साथ राठ कोतवाली में पहुंचकर आरोपी पति के विरुद्ध घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
राठ कस्बे के डुमरिया पुरा इलाके की निवासी महिला विनीता पत्नी खेमचंद कुशवाहा ने बताया कि मध्य प्रदेश के हरपालपुर कस्बे के निवासी उसके पिता ने उसका विवाह राठ कस्बे के डुमरिया पुरा इलाके के निवासी खेमचंद कुशवाहा पुत्र श्रीपत के साथ किया था। बताया कि विवाह के कुछ समय के बाद ही उसका पति खेमचंद कम दहेज मिलने का ताना देकर उसके साथ मारपीट कर उसे प्रताड़ित करने लगा। अतिरिक्त दहेज में उससे मोटरसाइकिल एवं 50 हजार रुपये की मांग करने लगा।
बताया कि जब उसने अपने मायके वालों की गरीबी का हवाला देकर मोटरसाइकिल एवं 50 हजार रुपये देने में असमर्थता जताई तो उसके पति खेमचंद, सास दयारानी व ससुर श्रीपत के उकसाने पर उसके साथ आए दिन मारपीट करने लगा। बताया कि बीते शाम को वह अपने घर में घरेलू कार्य कर रही थी तभी उसका पति आया और गाली गलौज करते हुए उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगा।
पति के द्वारा की गई मारपीट से उसे पूरे शरीर में गंभीर रूप से चोटें आईं हैं। पीड़ित महिला ने राठ कोतवाली में घटना की लिखित तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। मामले में राठ कोतवाली के प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कर दोषी व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।