हमीरपुर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हमीरपुर में दर्जनों लोगों ने ठग कंपनियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है। ठग पीड़ित जमाकर्ता लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा की अभिकर्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं और ठग कंपनियों एवं सोसाइटी के विरुद्ध ठगी व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया जाए।
कंपनियों द्वारा ठगी का शिकार हुए दर्जनों लोगों ने बताया की सहारा इंडिया, जीसीए मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड, टोगो रिटेल, पर्ल्स, कल्पतरु, कर्मभूमि, आदर्श क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड, स्काई विजन, निधि लिमिटेड जैसी हजारों ठग कंपनी और सोसाइटी ने प्रदेश सहित पूरे देश के लाखों लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए ठगा है। इन कंपनियों ने राज्य एवं केन्द्रीय अधिनियमों का उल्लंघन करते हुए गिरोहबंद होकर जनता से लाखों करोड़ रूपए की ठगी की है। पुलिस धोखाधड़ी और ठगी के मुकदमों बड्स एक्ट- 2019 के तहत लिखने में घोर लापरवाही बरत रही है। इस सम्बन्ध में पहले भी प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया जा चुका है। लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में ठगी का शिकार हुए लोग परेशान हैं।

जमाकर्ता परिवार 25 अगस्त से कर रहा है आंदोलन
पीड़ित बच्ची लाल प्रजापति, रमेश चन्द्र, रामसेवक सहित दर्जनों लोगों ने बताया की 25 अगस्त 2022 से ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार इसके लिए आन्दोलन करता चला आ रहा है। जिसके आज एक साल पूरे हो गए हैं। आज हमने ज़िलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, देश के लाखों लोग ठगी पीड़ित हैं, लोगों का 20 लाख करोड़ रुपया फंसा हुआ है, हमारा पैसा हमें मिले इसके लिए हमारी मिशन भुगतान यात्रा पूरे भारत में चल रही है।