लखनऊएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान सार्वजनिक अवकाश रहने पर अगले वर्किंग डे पर उस कार्य को निपटाने के निर्देश दिए गए।
प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में पहली से 15 सितम्बर तक प्रस्तावित स्वच्छता पखवाड़े के दौड़ान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश पर अब विद्यालयों में भी छुट्टी रहेगी। अभी तक स्वच्छता पखवाड़े के दौरान जन्माष्टमी और चेहल्लुम समेत दो रविवार की छुट्टियों में स्कूलों को खोले जाने के आदेश थे।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद द्वारा जारी किए गए नए आदेश के तहत पूर्व से घोषित सार्वजनिक अवकाश के दिन की पखवाड़े से जुड़ी सारी गतिविधियां उसके अगले वर्किंग डे पर उसदिन की गतिविधियों को पूरा किया जाएगा।

महानिदेशक ने जारी किया आदेश
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान होंगे ये प्रमुख कार्यक्रम
सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। साथ ही इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति या माता-पिता और शिक्षकों के मध्य बैठक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें साफ-सफाई आदि पर चर्चा होगी। प्रत्येक विद्यालय में साफ-सुथरे परिसर व स्वच्छ शौचालय विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। छात्रों के लिए निबन्ध, स्लोगन, कविता लेखन और पेंटिंग आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाएंगे।
संशोधित रूप में जारी नए आदेश में प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को कहा गया है कि स्वच्छता पखवाड़े के तहत होने वाले कार्यक्रमों के विद्यालयों से संकलित फोटोग्राफ्स एवं एक-दो उच्च क्वालिटी की वीडियो अपलोड करना अनिवार्य होगा। साथ ही इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले विद्यालयों, अध्यापकों और छात्र-छात्राओं की कुल संख्या भी प्रेषित करनी होगी। प्रतियोगिता वाले दिन प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की अलग-अलग सूचना अगला प्रेषित करनी होगी। प्रतियोगिताओं के चित्र में छात्र-छात्रा का नाम विद्यालय का नाम और यू-डायस कोड स्पष्ट रूप में अंकित होना चाहिए। साथ ही सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होने वाले विद्यालयों की संख्या, अध्यापकों की संख्या तथा छात्रों की संख्या के साथ-साथ जिस दिन जो कार्यक्रम आयोजित होंगे उसके फोटो एवं वीडियो को कार्यक्रम वाले दिन ही शाम चार बजे तक ई-मेल ssaupcivilnew@gmail.com अपलोड करना होगा। साथ ही spakhwada.2023@gmail.com और वाट्सएप ग्रुप PMS PROGRESSCivil-UP पर भी उसी दिन अपलोड करना होगा।
स्वच्छता पखवाड़े के दौरान होंगे ये प्रमुख कार्यक्रम
सभी विद्यालयों में स्वच्छता शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन होगा। साथ ही इस दौरान विद्यालय प्रबन्ध समिति या माता-पिता और शिक्षकों के मध्य बैठक आयोजित किए जाएंगे, जिसमें साफ-सफाई आदि पर चर्चा होगी। प्रत्येक विद्यालय में साफ-सुथरे परिसर व स्वच्छ शौचालय विषय पर प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। छात्रों के लिए निबन्ध, स्लोगन, कविता लेखन तथा पेंटिंग आदि की प्रतियोगिताएं आयोजित किये जाएंगे।
शिक्षकों व स्कूल प्रशासन की ओर से कराये जाएंगे ये भी कार्य
1. सभी प्रकार के अपशिष्ट सामग्री, टूटा फर्नीचर, अनुपयोगी उपकरण, खराब वाहन आदि नियमानुसार प्रक्रिया अपनाकर पूरी तरह से हटाया जायेगा।
2. विद्यालय में एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक के प्रयोग पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगेगा।
3. शिक्षकों व छात्रों द्वारा परिवार के सदस्यों व समुदाय के बीच स्वच्छता पखवाड़ा का प्रचार-प्रसार किया जायेगा।
4. अक्सर उपयोग की जाने वाली सामग्रियों व स्थानों का दैनिक सफाई एवं स्ट्रेलाइज्ड किया जायेगा।