हाथरस11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्कूली बस जर्जर बिजली लाइन की चपेट में आ गई।
हाथरस में शहर से लेकर देहात तक जर्जर विद्युत लाइनें और विद्युत पोलों की वजह से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। मंगलवार को एक जर्जर विद्युत लाइन एक स्कूली बस की चपेट में आ गई। गनीमत यह रही कि उसे समय बिजली आपूर्ति बाधित थी वरना कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
हालांकि स्कूली बस बच्चों को लेकर चली गई। शहर और देहात में ज्यादातर इलाकों में बिजली की लाइनें जर्जर अवस्था में हैं। काफी बिजली के पोल भी गिरासू स्थिति में हैं। अक्सर लोग इसलिए लेकर शिकायत करते हैं लेकिन यह विद्युत पोल और तार अभी तक बदले नहीं गए। कई स्थानों पर तो ट्रांसफार्मर भी खुले में सड़क पर रखे हैं। इसकी वजह से हमेशा हादसे का डर बना रहता है।
बिजली केबल को कराया दुरुस्त
कई बार ट्रांसफार्मरों में आग लग जाती है और बिजली की लाइनों में शॉर्ट-सर्किट हो जाता है। मंगलवार को जब एक स्कूली बस बच्चों को लेकर जा रही थी तो शहर के चूना वाला डंडा पर एक जर्जर विद्युत तार इस बस की जद में आ गया। गनीमत यह रही कि उस समय बिजली आपूर्ति चालू नहीं थी वरना हादसा बड़ा हो सकता था। इसके बाद कुछ देर के लिए वहां अफरा-तफरी का सा माहौल रहा। बच्चों को जल्दी थी इसलिए चालक बस को लेकर वहां से चला गया। इसकी जानकारी मिलने पर विद्युत महकमें के कर्मी भी वहां पहुंचे। वहां बिजली की केबल को दुरुस्त कराया।

स्कूली बस जर्जर बिजली लाइन की चपेट में आ गई।