Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    सोनभद्र से सैनिकों को भेजा जाएगा रक्षा सूत्र: नवोदय क्रांति परिवार छात्राओं की बनाई 501 राखियों को बॉर्डर भेजेगा, ऐसे मनाया जाएगा रक्षाबंधन

    सोनभद्रएक घंटा पहले

    • कॉपी लिंक

    देशभर में परषदीय स्कूलों के नवाचारी शिक्षकों का समूह पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों बच्चों के हाथों से बनी 501राखियां बॉर्डर के सैनिकों को डाक से भेजी। सोनभद्र में नवोदय क्रांति परिवार के स्टेट मोटीवेटर यूपी कमलेश कुमार गुप्त ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रक्षा बंधन के पवित्र पर्व के अवसर पर अपने विद्यालय के बच्चों से राखी बनवाकर हमारे शिक्षक शिक्षिकाएँ अपने देश के वीर सैनिको के लिए 501 राखियां सौंपी ।

    इससे हमारे जवानों का हौसला बढ़ेगा व बच्चों में अपने देश व जवानों के प्रति सम्मान बना रहेगा। इस मुहिम में शामिल विद्यालयों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया जाएगा। नवोदय क्रांति परिवार के ज़िला संयोजिका जेबा अफरोज का कहना है कि इससे बच्चों के अंदर कौशल विकास भी होगा साथ ही साथ सैनिकों को भी अपने परिवार से दूर रहने का गम नहीं रहेगा।

    नवोदय क्रांति परिवार के ज़िला चीफ़ मोटीवेटर रितेश कुमार ने बताया कि हमारे सरकारी स्कूलों के ज़िले के दर्जनों नवाचारी शिक्षक शिक्षिकाएं विगत एक पंचवर्षीय से सैनिकों को राखियां भेजतें आ रहें हैं।

    इस मुहिम में घोरावल ब्लॉक के प्रा0 विद्यालय दीवा की शिक्षिका संगीता, शाहगंज की बबिता, दुरावलखुर्द से अनिल कुमार सिंह व सीमा मिश्रा, राबर्ट्सगंज ब्लॉक के प्रा0 वि0 पूरनाजिम से कु0 प्रतीक्षा, ओरमौरा से कोमल साहू, राजपुर से अनामिका आचल चोपन ब्लॉक के यूपीएस सिंदुरिया से नीतू , गड़ईडीह से केशर सिंह एवम सविता पटेल,कोन ब्लॉक के प्रा0 वि0 कोन से रितेश कुमार एवम् मनीषा जायसवाल आदि शिक्षकों ने अपने मार्गदर्शन में राखियां तैयार कराई।

    नवोदय क्रांति परिवार ने इस मुहिम में शामिल सभी शिक्षकों व छात्रों के प्रति आभार व्यक्त किया है।और विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाओं व बच्चों को इस मुहिम मे प्रतिभाग करने का भी अपील किया है।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.