सोनभद्र3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सोनभद्र में 2 भाइयों की पानी में डूबकर मौत।
सोनभद्र में बृहस्पतिवार को दो चचेरे भाइयों की बंधी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी भेज दिया। दो बच्चों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा है। घटना अनपरा थाना क्षेत्र के रणहोर गांव की है।
अनपरा थाना क्षेत्र के रणहोर गांव निवासी राहुल 13 वर्ष पुत्र विजेंद्र खरवार और संतोष 12 वर्ष पुत्र राजेंद्र खरवार बृहस्पतिवार की दोपहर के बाद घर से कुछ दूरी पर बंधी में नहाने के लिए गए हुए थे। उनके साथ कुछ और बच्चे थे। नहाने के दौरान खेल-खेल में दोनों गहरे पानी में चले गए। उन्हें पानी में डूबता देख शोर मचाते हुए, दूसरे बच्चे उनके घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन और ग्रामीण बंधी की तरफ दौड़े। वहां पहुंचकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कराई। इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सीएचसी दुद्धी भेज दिया गया।