कानपुर17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अरुण प्रताप सिंह। (फाइल फोटो)
सेना में तैनात कानपुर सत्यम विहार के रहने वाले जवान अरुण प्रताप सिंह की बीमारी से मौत हो गई। परिवार के लोग गुरुवार को दिल्ली के आर्मी अस्पताल से शव लेकर सत्यम विहार कल्याणपुर पहुंचे तो पूरे इलाके में मातम छा गया। भैरव घाट पर गार्ड ऑफ ऑनर के साथ सेना के जवान को अंतिम विदाई दी गई।
अचानक बीमार हुए और इलाज के दौरान मौत
कल्याणपुर सत्यम विहार आवास विकास में रहने वाले मलखान सिंह के बेटे अरुण प्रताप सिंह (41) सेना में फौजदार के पद पर कार्यरत थे। मौजूदा समय में उनकी तैनाती दिल्ली में थी। 12 सितंबर को उनकी तबीयत खराब हुई और इलाज के लिए आर्मी अस्पताल में गए तो डॉक्टर ने कहा दवा से आराम मिल जाएगा जिसके बाद वो अपने कमरे पर चले गए। लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर 13 सितंबर को सुबह अपने साथी के साथ आर्मी अस्पताल पहुंचे जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
साथी आशीष शुक्ला ने घर वालों को सूचना दी। गुरुवार सुबह आर्मी की तीन गाड़िया में 26 जवान सहित तिरंगे में लिपटा उनका पार्थिव शरीर घर पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। बाद में कानपुर के भैरव घाट पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। इससे पूर्व सेना के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी भावना सिंह और एक बेटा वैभव (15 )व एक बेटी आस्था (10) को छोड़ गए। मृतक की पत्नी और बच्चे लखनऊ में रहते है ।