आगरा3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतका का फाइल फोटो।
आगरा की युवती ने दो दिन पहले राजस्थान के कोटा में अपनी दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब घटना के 2 दिन बाद विवाहिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसे उसने सुसाइड से पहले अपनी सहेली को भेजा था। इसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और जेठानी को ठहराया है। यह वीडियो उसने इसलिए बनाया है ताकि कोई उसे गलत न समझे। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है। वहीं कोटा में पोस्टमार्टम के बाद दोनों का शव आगरा पहुंचा। यहां मां-बेटी का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आगरा के थाना मलपुरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत इटोरा के नगला माकरोल में देव सिंह रहते हैं। पिता देव सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी आरजू की शादी फरवरी 2020 में थाना अछनेरा के गांव लाल दास के नगला निवासी मुकेश कुमार के साथ की थी। दामाद रेलवे में नौकरी करता है। उसकी पोस्टिंग राजस्थान के कोटा में हैं। बेटी अपने पति के साथ कोटा में ही रह रही थी।

यह तस्वीर आरजू के शादी के दिन की है। इसमें वह अपने पति मुकेश के साथ है।
पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी की शादी में अपनी हैसियत के हिसाब से दान दहेज दिया था, लेकिन मुकेश बेटी को आए दिन दहेज के लिए परेशान करता था। कई बार पंचायत भी हुई। वह पंचायत में वह हर बार बेटी को परेशान न करने का वादा करता, लेकिन मेरी बेटी को लगातार परेशान करता रहा।

आरजू का फाइल फोटो।
इसी से तंग आकर 2 दिन पहले मेरी बेटी ने अपनी दो साल की बच्ची के साथ आत्महत्या कर ली। मेरी बेटी की सहेली ने मुझे एक वीडियो भी दिया है, जिसमें मेरी बेटी ने बताया है कि मुकेश और उसका पूरा परिवार उसे दहेज के लिए परेशान करता है, जिसके चलते वह अपनी 2 साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर रही है। इसके लिए मुकेश और उसका पूरा परिवार जिम्मेदार है।
ताकि कोई उसे गलत न समझे
आरजू ने जाने देने से पहले 20 सेकेंड का वीडियो बनाया। इसे उसने अपनी एक सहेली को भेज दिया। वीडियो में आरजू ने कहा कि वह मरना नहीं चाहती, लेकिन उसका पति और उसकी जेठानी उसे आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर रहे हैं। यह वीडियो उसने इसलिए बनाया है, ताकि कोई उसे गलत न समझे। यह ना समझे कि वह किसी और के साथ भाग गई है।
वहीं थाना अछनेरा प्रभारी रोहित आर्य ने बताया है कि मामला संज्ञान में है, पर इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।