सुलतानपुर5 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सुल्तानपुर के इसौली से सपा MLA ताहिर खान ने विवादित बयान दिया है। अयोध्या के महंत राजू दास के अखिलेश पर आए बयान पर सपा विधायक ने कहा कि ऐसा करने वालों की पुश्तें याद करेंगी। ताहिर खान ने सपा MLC स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने के प्रकरण पर कहा कि ऐसी हरकत करने वाले किसी एंगल से माफी के काबिल नहीं है।
विधायक ने कहा जिन लोगों ने जूता फेंकने की हरकत की है। किसी माननीय पर किसी भी एंगल से वह माफी के काबिल नहीं है। उनके खिलाफ एक्शन होना चाहिए। अयोध्या के संत राजूदास ने अखिलेश यादव पर जूता फेंकने की बात कही है। नाम लिए बिना अपरोक्ष हमला करते हुए कहा कि ऐसे लोगों पर प्रदेश सरकार सख्त से सख्त एक्शन लेगी। किसी माननीय के खिलाफ ऐसी हरकत किसी ने करने की कोशिश की तो शासन प्रशासन सख्त से सख्त जवाब देगा। जिससे उसकी नस्लें धराशाई हो जाएंगी। ऐसी सख्त कार्रवाई होगी कि उनकी पुश्तें याद करेंगी।

विधायक ने प्रतिभागियों को किया सम्मानित।
नाग पंचमी पर आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे विधायक
दरअसल कुड़वार ब्लॉक अंतर्गत इसरौली गांव में नाग पंचमी के अवसर पर लंबी कूद प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतिभागियों के बीच उनकी हौसला अफजाई करने के लिए विधायक ताहिर खां ने भी लंबी कूद प्रतियोगिता में बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया। उनकी दौड़ देखने के लिए महिलाओं और पुरुषों की लंबी संख्या देखी गई। इस दौरान प्रतिभागी लड़के और लड़कियों ने भी विधायक की लंबी कूद देकर तालियां बजाते हुए स्वागत किया। प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रतिभागियों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। कुड़वार थाना अध्यक्ष गौरी शंकर पाल ने भी मंच से लोगों को संबोधित किया और हौसला अफजाई करते हुए प्रतिभागियों को आगे बढ़ने के लिए आह्वान किया।