सुलतानपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
डाला छठ पर्व पर उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने सोमवार को व्रत पूरा कर पारएा किया। व्रती महिलाओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य देने व दान-पुण्य के बाद जल ग्रहण कर उपवास खोला। नगर के सीताकुंड घाट तो कादीपुर के रानीपुर कायस्थ गांव में रानीतारा सरोवर में महिलाओं की भीड़ उमड़ी थी।
बता दें कि रविवार को व्रती महिलाओं ने गोमती नदी में खड़े