सुलतानपुर16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुल्तानपुर में देहात कोतवाली क्षेत्र के दो गांवो के तीन घरों को चोरों ने एक ही रात में निशाना बनाया है। चोर दो घरों में चोरी करने में सफल हुए जबकि तीसरे घर के लोग जाग गये। ऐसे में चोर मौके से भाग निकले। बताया जा रहा है कि करीब बीस लाख रुपए चोरी की घटना अंजाम पाई है।
कोतवाली देहात थानाक्षेत्र की घटना
जानकारी के अनुसार अभियाकला के कृष्ण कुमार पांडेय, भूपेश मिश्रा और सिप्तापुर के त्रिभुवन सरोज के घर चोरी हुई है। चोर दो घरों में घुसे और हाथ साफ करने में सफल रहे। लेकिन तीसरे घर में चोरी करने से जैसे ही चोर घुसे और ग्रील तोड़ कर घर के अंदर चोरों ने प्रवेश किया तो लोग जाग गये। चोर ग्रिल के रास्ते से मौके से फरार हो गए।
स्थानीय पुलिस जांच में जुटी
बताया जा रहा है इसी रात के पहले शाम को रामनगर बनगुदुलिया मैदान पर दस दिन से रुके घुमंतू डेरा लेकर चले गए। इसी रात क्षेत्र में नये तरीके से तीन घरो में चोरी हुई है। शनिवार दिन में घुमंतू डेरा लेकर गयए और इसी रात तीन बड़ी चोरी की घटना महज संयोग नहीं है। घुमंतू के डेरा वाले स्थान पर अभी भी शराब, बीयर पानी की बोतले व नमकीन मसालो के पैकेट पड़े हुए हैं। जो उनके क्रियाकलाप की गवाही दे रहे है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है।