सुलतानपुर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सुल्तानपुर में दबंग प्रधान ने हाइवे किनारे पड़ोसी की जमीन कब्जाने को लेकर साल भर पहले बनी 40 फिट लंबी दीवार को परिवार के साथ मिलकर ढहा दिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत थाने पर कर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस घटना की जांच करने मौके पर पहुंची है।
प्रयागराज हाइवे किनारे अहिमाने गांव स्थित है जहां के प्रधान रामराज वर्मा हैं। आरोप है कि दबंग छवि के प्रधान ने पड़ोसी गुरू राम वर्मा की साल भर पहले बनी पक्की ईंट की दीवार को ढहा दिया है। पुलिस को दी गयी शिकायत के अनुसार रविवार सुबह गुरूराम वर्मा अपने घर के पास बैठा था तभी ग्राम प्रधान रामराज वर्मा मौके पर अपने परिवार के दर्जन भर लोगों के साथ पहुंचे तथा बताया कि जहां तुम दीवार बनाए हो यह मेरी जमीन में है।
इसके बाद प्रधान रामराज वर्मा तथा उनके परिवार के संतराम, बिदुल्ले, कन्हई वर्मा, ईशाराम, भगवानदीन, सुग्रीव, सुंदरम व सचिन मिलकर हमारी चालीस फिट लंबी व दस फिट ऊंची पक्की ईंट की दीवार को धक्का देकर गिरा दिया।
प्रधान ने की गाली गलौज
पीड़ित ने बताया कि पूरा मामला वीडियो में भी कैद है। दीवार गिराने के विरोध करने पर प्रधान व उनके परिवार के लोग हम लोगों को घेर लिए तथा गाली गलौज कर पिटाई भी की है। प्रधान का परिवार बड़ा है जो हमारी बाग की जमीन पर बनी दीवार को गिराकर जबरन कब्जा कर रहे हैं तथा पुलिस से शिकायत करने पर जान माल की भी धमकी दिए हैं।
लेखपाल की भूमिका है संदिग्ध
इस मामले मे स्थानीय लेखपाल की भी भूमिका है। स्थानीय लेखपाल प्रधान के सजातीय हैं जिनकी मिलीभगत से ही प्रधान को बल मिला है। दीवार गिराए जाने के बाद गरीब परिवार डरा सहमा है तथा जान माल की सुरक्षा को पुलिस से गुहार की है। शिकायत के बाद कोतवाली देहात पुलिस व दरोगा नूतन स्वरूप मौके पर जाकर दोनो पक्षो व लेखपाल को बुलवाया है।

जांच में जुटी कोतवाली देहात पुलिस
कोतवाली देहात प्रभारी श्याम सुंदर ने बताया कि प्रधान द्वारा पड़ोसी की दीवार गिराऐ जाने की घटना की जानकारी है। मौके पर दरोगा व पुलिस भेजी गयी है। आज मैं बड़ी घटना मे व्यस्त हूं लेखपाल को बुलाकर मौके पर जांच कर पीड़ित को न्याय दिया जाऐगा।