Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    सीसीटीवी कैमरों से लैस हुआ अमेठी जिला: सभी थाना क्षेत्रों में लगाये गए 1700 कैमरे, अपराधियों पर रहेगी तीसरी नजर

    अमेठी जिला4 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिले को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है।

    अमेठी में अपराधियों पर लगाम कसने और अपराधियों तक तुरंत पहुंचने के लिए डीजीपी के निर्देश पर बीते 10 जुलाई से ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है। इसके लिए जिले के भीड़भाड़ वाले इलाकों में जन सहयोग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाए जा रहे हैं।

    प्रसाशन के निर्देश पर कस्बों और बाजारों में बहुत से दुकानदारों ने पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए हुए थे, लेकिन अब उन्हें सड़क की दिशा में भी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए थानों पर व्यापारियों और समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठक कर लोगों को सीसीटीवी कैमरे से होने वाले लाभों के बारे में बताकर कैमरे लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। एक महीने पहले जहां जिले भर में सिर्फ 282 कैमरे ही लगे थे वहीं अब यह संख्या बढ़कर 1700 पहुंच गई है। इसमें से 38 कैमरे ग्रामीण क्षेत्र में लगे हैं।

    किस थाना क्षेत्र में कितने कैमरे
    गौरीगंज में 75, मुंशीगंज 77, जामो 75, अमेठी 164, संग्रामपुर 48, पीपरपुर 98, रामगंज 58, मुसाफिरखाना 205, जगदीशपुर 139, कमरौली 150, बाजार शुकुल 68, जायस 180, मोहनगंज 96, फुरसतगंज 40, इन्हौंना 63 व शिवरतनगंज थाना क्षेत्र में 63 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा चुके हैं।

    अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिले को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है।

    अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए जिले को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है।

    यह मिलेगा लाभ
    महिलाओं व आमजन की सुरक्षा, आपराधिक घटनाओं का अनावरण, निर्दोष को बचाने और वास्तविक अपराधी को खोजने में मदद के साथ ही जन सामान्य में पुलिस के प्रति जुड़ाव की भावना विकसित करना पुलिस का प्रमुख लक्ष्य होगा।

    अमेठी कोतवाली में बना कंट्रोल रूम
    ​अमेठी कस्बे में सार्वजनिक स्थलों, तिराहों, चौराहों पर उच्च गुणवत्ता में 64 सीसीटीवी कैमरे उद्यमियों और दुकानदारों के सहयोग से लगाए गए हैं। इनकी निगरानी के लिए कोतवाली के अंदर ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। जहां से पूरे कस्बे की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। अन्य थानों पर भी कंट्रोल रूम बनाए जाने की तैयारी है।

    अपराधियों की पकड़ होगी आसान
    वही अमेठी एसपी डा इलामारन जी ने कहा कि डीजीपी के निर्देश पर 10 जुलाई से ऑपरेशन दृष्टि चलाया जा रहा है जिसके तहत तिराहों, चौराहों और संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे जान सहयोग के माध्यम से लगवाए जा रहे हैं। अभी तक जिले में 17 सौ कैमरे लगवाए जा चुके है। कैमरे लगने से जहां अपराध में कमी आएगी वही अपराधियों की पहचान भी आसानी से की जा सकेगी। जिले के चारों तरफ बार्डर एरिया पर भी कैमरे लगवाए जा रहे हैं, जिससे कि जिले में घटना को अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों तक जल्द से जल्द पहुंचा जा सके।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.