सीतापुर33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीतापुर में तेज रफ्तार एक ट्रक ने कांवड़िये को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में कांवड़िये की मौके पर ही मौत हो गयी। साथी की मौत के बाद गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने सड़क पर ही शव रखकर मार्ग जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी करते हुए डीएम को मौके पर बुलाने की मांग की। घटना की जानकारी पाकर एसपी सहित कई थानों की पुलिस फोर्स ने मौके पर मोर्चा संभाला। देर रात तक पुलिस और कांवड़ियों के बीच बातचीत का नतीजा नहीं निकला है और कांवड़िए उग्र होकर सड़क पर नारेबाजी कर रहे हैं।
घटना संदना थाना इलाके की है। यहां सड़क हादसे में एक कांवड़िये की मौत से हड़कंप मच गया। मिली जानकारी के मुताबिक, कोतवाली सिधौली के कस्बा निवासी 13 वर्षीय राजा पुत्र मिलन अपने अन्य साथियों के साथ नैमिषारण्य के घाट से जल लेकर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए सिद्धेश्वर नाथ मंदिर के लिए कांवड़ियों के जत्थे में जा रहा था। इसी दौरान साधना इलाके में डकरा धाम आश्रम के ऐप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मासूम को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
साथी कांवड़िया की मौत होने से गुस्साए अन्य कांवड़ियों ने ट्रक को घेर लिया। इस दौरान ट्रक चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया। कांवड़ियों ने सड़क पर ही शव रखकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। डीएम को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। एएसपी एनपी सिंह शहीद ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला। देर रात तक कांवड़ियों और पुलिस के बीच बातचीत हुई थी लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश के लिए टीमें रवाना हो गई हैं।