सिद्धार्थनगर14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिद्धार्थनगर में होंठ कटे व तालू कटे बच्चों के लिए शिविर लगाया जा रहा है।
सिद्धार्थनगर में होंठ कटे व तालू कटे बच्चे भी खिलखिला कर मुस्कुरा सकेंगे। बच्चों की इस जन्मजात विकृति को दूर करने के लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम और स्माइल ट्रेन संस्था हेल्थ सिटी हास्पिटल की तरफ से जिले में 21 अगस्त से 26 अगस्त तक 6 दिनों को पंजीकरण शिविर अभियान चलाया जा रहा है।
सभी चिन्हित बच्चों का सम्पूर्ण इलाज/ ऑपरेशन हेल्थ सिटी हॉस्पिटल लखनऊ में स्माइल ट्रेन संस्था के प्रोजेक्ट डायरेक्टर और प्लास्टिक सर्जन डॉ. वैभव खन्ना और डॉ. आदर्श कुमार, सीनियर प्लास्टिक सर्जन के द्वारा बिना किसी शुल्क के किया जाएगा। इसके तहत मुख्यचिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर में स्थित अचल प्रशिक्षण केन्द्र मे पंजीकरण शिविर लगाया गया।
इसमें अभी तक कुल 42 बच्चे आपरेशन करने के लिए चिन्हित किए गए हैं। अचल प्रशिक्षण केन्द्र में आज लगाए गए शिविर में आरबीएसके के उसका बाजार, नौगढ़ की टीमों द्वारा होठ कटे और तालू कटे बच्चों को लाया गया, जहां पर स्माइल टेन संस्था हेल्थ सिटी हास्पिटल लखनऊ के प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट नीरज कुमार शर्मा ने बच्चों की जांच कर उन्हें चिन्हित किया। आज आयोजित शिविर में कुल 15 बच्चे आपरेशन के लिए चिन्हित किए गए।

सिद्धार्थनगर में होंठ कटे व तालू कटे बच्चों के लिए शिविर लगाया जा रहा है।
शिविर में बताई जाएगी तारीख
आरबीएसके के नोडल डॉ. वीएन चतुर्वेदी ने बताया कि आरबीएसके के जिले सभी टीमे होंठ कटे तालू कटे बच्चों को लेकर शिविर में 25 और 26 अगस्त को पहुंचे। डीईआईसी मैनेजर अनन्त प्रकाश ने कहा कि चिन्हित बच्चों को शिविर में आपरेशन हेतु दिन और तारीख दी जाएगी। बच्चों का निशुल्क ऑपरेशन किया जाएगा। इसके पूर्व इटवा और बांसी में भी शिविर आयोजित किया गया था, जिसमें अभी तक कुल 42 बच्चे चिन्हित हो चुके हैं।
हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए
जन्म से कटे होंठ और कटे तालू का निःशुल्क पंजीकरण अचल प्रशिक्षण केंद्र, कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी 26 अगस्त तक सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। इसमें सभी ब्लॉक से छूटे हुए मरीज का पंजीकरण होगा। अनुरोध किया है कि अपने आस-पास क्षेत्र में कोई ऐसा मरीज हो तो भेजनें का कष्ट करें, जिससे कि मरीज निःशुल्क ऑपरेशन का लाभ उठा सके। अधिक जानकारी के लिए नीरज कुमार शर्मा प्रोजेक्ट अवेयरनेस असिस्टेंट स्माइल ट्रेन प्रोजेक्ट हेल्थ सिटी हॉस्पिटल गोमती नगर लखनऊ से मो. नं 9565437056 व हेल्पलाइन नं 9454159999 पर सम्पर्क किया जा सकता है।