बुलंदशहर15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव सिरोधन निवासी सुभाष पुत्र शीशपाल सिंह का अपने ही ट्यूबवेल के पास शव पड़ा मिला। परिजनों ने दोस्त पर और अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
शीशपाल ने बताया कि रात करीब 1 बजे सुभाष को गांव निवासी उसका दोस्त घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था। सुबह 4 बजे उसके दोस्त ने घर पर आकर उन्हें सूचना दी कि सुभाष की ट्यूबवेल की छत से गिरने के कारण मौत हो गई है। बताया कि उसके घर में ही ट्यूबवेल लगी हुई है जो घर से कुछ ही दूरी पर है।

सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो स्वास्थ्य मृत अवस्था में पड़ा था। वह नाक से खून बह रहा था। घटना स्थल पर भी खून गिरा था। शरीर पर घसीटने के निशान भी थे। आरोप लगाया कि उसके दोस्त ने अन्य लोगों के साथ मिलकर स्वास्थ्य की हत्या की है। मृतक सुभाष शादीशुदा था उसके दो बच्चे हैं सुभाष पूर्व में औद्योगिक क्षेत्र स्थित फैक्ट्री में नौकरी करता था फिलहाल वह घर पर रहकर ही खेती कर रहा था।
वहीं कोतवाली प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि जांच के दौरान प्रथम दृष्टया प्रकाश में आया कि मृतक सुभाष और उसके दोस्त ने पहले साथ मिलाकर शराब पी उसके बाद दोनों ट्यूबवेल की छत पर सो गए। पुलिस मामले की जनता से जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।