लखनऊ2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के फाइनल सेलेक्शन का परिणाम जारी
UPSSSC यानी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लघु सिंचाई विभाग में सहायक बोरिंग टेक्नीशियन के 486 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जारी कर दिया। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में अंतिम चयन परिणाम पर मुहर लग गई।
आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना ने अंतिम चयन परिणाम को जारी कर दिया है। इसे आयोग की वेबसाइट http://upsssc.gov.in – देखा जा सकता है। कुल 486 पदों में अनराक्षित वर्ग के 200, अनुसूचित जाति 101, अनुसूचित जनजाति 8, अन्य पिछड़ा वर्ग 129 और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 48 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
भूतपूर्व सैनिक श्रेणी के 24 पदों में 12 के अंतिम चयन परिणाम जारी किया गया है। इसके शेष 12 अभ्यर्थियों के न होने पर इन पदों पर मेरिट के आधार पर चयन किया गया है। अंतिम चयन परिणाम में क्षैतिज आरक्षण के अंतर्गत चयनित अपनी-अपनी मूल श्रेणी में रखे गए हैं। आयोग द्वारा 31 अभ्यर्थियों को अंतिम चयन परिणाम में शामिल किया गया है। अभ्यर्थियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले प्रमाण पत्रों की जांच के बाद आयोग फैसला करेगा।