Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढ़ेर पर सख्त हुए डीएम: नगर पंचायत ईओ को दी चेतावनी, बोले- कूड़ा नहीं हटा तो होगी कार्रवाई

    संभल44 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    सड़क किनारे पड़े कूड़े के ढ़ेर पर सख्त हुए डीएम।

    संभल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सड़क किनारे कूड़ा फेंका नगर पंचायत मजाक बना रही हैं। नगर पंचायतों द्वारा सड़क किनारे फेंके जा रहे कूड़े कचरे पर डीएम सख्त हुए हैं। डीएम ने ईओ को चेतावनी देकर कूड़ा हटवाने का निर्देश दिया है। न हटवाने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।

    संभल की तहसील गुन्नौर क्षेत्र के एनएच 509 का है। जहां नगर पंचायत गुन्नौर एवं बबराला कई साल से सड़क किनारे हजारों क्विंटल कूड़ा फेंकवा चुकी हैं। यही नहीं अब भी कूड़ा फेंक वाया जा रहा है। कूड़े से जहां हाईवे एवं कस्बे बदसूरत हो रहे हैं। वहीं भारी दुर्गंध के साथ बुखार के सीजन में बीमारियों की आशंका भी बनी हुई है। गुन्नौर पहुंचे डीएम मनीष बंसल आज इस समस्या पर गंभीर दिखाई दिए है।

    दो नगर पंचायत गुन्नौर और बबराला कूड़ा फेंक रही

    डीएम ने ईओ को चेतावनी देकर कूड़ा हटवाने का निर्देश दिया है। कूड़ा न हटवाने पर डीएम ने कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। गुन्नौर की इन दो समेत तीन नगर पंचायतों में एक ही ईओ पवित्रा त्रिपाठी हैं। सरकारी आईटीआई के पास समेत सड़कों किनारे बेरोकटोक दो नगर पंचायत गुन्नौर और बबराला कूड़ा फेंक रही हैं। लगातार नगर पंचायत द्वारा सड़क किनारे कूड़ा फेंक कर स्वच्छ भारत अभियान मिशन का मजाक बनाया जा रहा है। यह सभी जानते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान मिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जिस पर करोड़ों रुपया खर्च किया। वहीं कूड़े की सड़क किनारे तस्वीर सामने आने के बाद डीएम सख्त दिखाई दिए है।

    डीएम मनीष बंसल ने कहा कि गुन्नौर बबराला के बीच सड़क किनारे नगर पंचायत कर्मियों के द्वारा कूड़ा डाला गया है। आज मेरे द्वारा इसका गंभीरता से संज्ञान लिया गया है। ईओ को चेतावनी जारी कर निर्देशित किया गया है। इस कूड़े को यहां से हटवाकर एक स्थान चिन्हित कर कूड़े को वहां डंप किया जाए। इसमें स्पष्टीकरण जारी कर रहे हैं। अगर अनुपालन नहीं होता है, तो निश्चित कार्रवाई होगी।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.