कानपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
संवासिनी गृह में दो किशोरियों के भागने के बाद दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई।
राजकीय संवासिनी गृह से दो किशोरियों के भागने के मामले में दोषी पाए गए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई है। वहीं अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की तलवार लटक रही है। साथ ही तीन होमगार्डों पर अभी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिलाधिकारी के निर्देश के बाद भी ड्यूटी कर रहे हैं।

स्वरूप नगर स्थित संवासिनी गृह से भाग गईं थी दो किशोरियां।
तीन होमगार्ड व एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी दोषी
एक सप्ताह पहले दो किशोरियां संवासिनी गृह से भाग गईं थीं। जिलाधिकारी ने जांच के लिए एडीएम एलए रिंकी जायसवाल और एसडीएम नर्वल ऋषभ वर्मा की टीम गठित की थी। जांच में संवासिनी गृह अधीक्षिका मंजू वर्मा, तीन होमगार्ड और एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दोषी पाए गए हैं।
जिला कमांडेंट को लिखा गया पत्र
मामले में जिला प्रोबेशन अधिकारी जयदीप सिंह ने बताया कि संवासिनी गृह में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की सेवा समाप्त करने के लिए जिला कमांडेंट को पत्र लिखा गया है। फिलाहल वो अभी ड्यूटी कर रहे हैं। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद डीएम ने अधीक्षिका के खिलाफ कार्रवाई के लिए निदेशालय को पत्र भेजा है।