Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    संभल में 2 सिपाहियों ने महिला दरोगा से अभद्रता की: चंदौसी में गणेश चतुर्थी मेले में लगी थी ड्यूटी, अमरोहा के गजरौला में तैनात है

    संभलएक घंटा पहले

    • कॉपी लिंक

    संभल में पुलिस विभाग के सिपाही ने महिला दरोगा से अभद्रता एवं गाली-गलौज की। महिला दरोगा की शिकायत पर पुलिस ने दोनों सिपाहियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। पीड़ित महिला दरोगा अमरोहा में तैनात हैं। संभल के चंदौसी में गणेश चतुर्थी पर रथयात्रा में ड्यूटी करने के लिए आई थी।

    अमरोहा के थाना गजरौला में तैनात महिला दरोगा की ड्यूटी संभल के चंदौसी में गणेश चतुर्थी रथ यात्रा में लगी है। बहजोई पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने बताया कि ड्यूटी के दौरान तबीयत खराब होने पर वह वापस जा रही थी। तभी एक गाड़ी से दो लोगों ने उसका पीछा करना शुरू कर दिया। गाड़ी में बैठे दो लोगों ने उसकी गाड़ी को इस्लामनगर चौराहे से कुछ दूरी पर रोक लिया। गाड़ी में बैठा एक व्यक्ति नीचे उतरा और जब मैंने उससे पीछा करने का कारण पूछा तो उसने बताया कि मेरा नाम पवन चौधरी है और दूसरा मेरा साथी रविंद्र है जो गाड़ी चला रहा है। इसी दौरान डायल 112 के सिपाही भी आ गए। मेरे द्वारा घटना की पूरी जानकारी उन्हें दी गई। इसके बाद वह थाना बहजोई पहुंची जहां उसने शिकायत दी। महिला दरोगा की तहरीर पर पुलिस ने धारा 354घ, 341, 504 में सिपाही पवन चौधरी एवं रविंद्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली है।

    पुलिस अधीक्षक ने दोनों को सस्पेंड किया
    सीओ बहजोई दीपक तिवारी ने बताया कि चंदौसी में गणेश चतुर्थी मेले में ड्यूटी करने के लिए महिला दरोगा अमरोहा से आई थी। महिला दरोगा की तहरीर पर पवन चौधरी और रविंद्र के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई है। दोनों की पहचान डायल 112 एवं यातायात पुलिस के आरक्षी रूप में हुई है। आरोपी की गाड़ी को सीज कर दिया गया है। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उन्हें जेल भेजा गया है। पुलिस अधीक्षक ने दोनों को सस्पेंड कर दिया है। इस मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.