संभल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
संभल में बाढ़ के पानी में पलटी पिकअप को जेसीबी से निकाला गया।
संभल में सोत नदी में तेज बहाव के चलते पिकअप वाहन पलट गया। कुछ लोग अपनी मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों को ट्रैक्टर ट्राली में रखकर रास्ते को पार करते हुए नजर आए। पिकअप लोडर के पानी में बहने की लाइव तस्वीर सामने आई है। मौके पर ट्रैक्टर ट्राली जेसीबी और हाइड्रा मंगाकर पानी में बही पिकअप को कई घंटे की मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया है।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के बाद सड़कों पर जमा हुए पानी से जहां आम जनमानस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब बाढ़ के पानी से ओपन रही शोक नदी के तेज बहाव में मैक्स लोडर के बहने की लाइव तस्वीरें सामने आई है। पूरा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद संभल के थाना बनियाठेर क्षेत्र के गांव थरैसा जयसिंह का है।गांव थरैसा जयसिंह के निकट शोध नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसमें पानी का भाव तेज होने के कारण अब दिक्कतों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है।
नदी में पानी का भाव इतना तेज हो गया है कि एक मैक्स लोडर देखते-देखते ही बह गया। वाहन चालक और उसमे बैठे लोगों ने बाहर निकाल कर अपनी जान बचाई। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर ट्रैक्टर ट्राली, जेसीबी और हाइड्रा को मंगाया गया। कड़ी मशक्कत के बाद पानी के बहाव में बह पिकअप लोडर को बाहर निकाला गया। पानी में अन्य वाहन ना बहें, इसके लिए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्राली में रखकर मोटरसाइकिल का अन्य वाहनों को रास्ते को पार किया

संभल में पानी में पलटी पिकअप।
पिकअप लादी गई थी पेंट
दुकानदार अमन ने बताया कि गाड़ी में वॉल पेंट भरा हुआ था, गाजियाबाद से उसे लेकर आ रहे थे और नागलिया जा रहे थे, रास्ते में पानी भरा था, उसमें पेंट से भारी मैक्स लोडर बह गई, गाड़ी के अंदर हमारा 5 लाख रुपए का माल था, माल का नुकसान हुआ है।

संभल में पानी के बीच से निकलते लोग।