संभल37 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मृतक युवक की फाइल फोटो।
संभल में बिजली का करंट लगने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक बिजली ठीक कर रहा था तभी करंट लग गया। पिता को जमीन पर गिरता देख बेटे की चीख निकल गई। मृतक की पत्नी और उसके तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। मामला थाना एचौड़ा कम्बोह के मुंगेजपुर की मढैया का है।
सरदार सिंह के 35 वर्षीय पुत्र अमरजीत की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। परिवार के अन्य लोग खेत पर गए हुए थे। बिजली का करंट लगने से पिता अमरजीत को जमीन पर गिरता देख बेटे अनिकेत की चीख निकल गई। बेटा घबराता हुआ खेत की ओर दौड़ पड़ा, जहां अनिकेत ने खेत पर काम कर रहे परिवार के लोगों को घटना के बारे में बताया। परिजन दौड़कर वापस घर आए देखा तो अमरजीत की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने गमगीन माहौल में युवक का अंतिम संस्कार किया।

संभल में युवक की मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन।
भाई-बहन की शादी की थी जिम्मेदारी
अमरजीत 6 भाई बहन हैं जिसमें से तीन भाई बहनों की शादी हो चुकी है और एक भाई और एक बहन की शादी की जिम्मेदारी उसके कंधों पर थी। उसकी मौत के बाद यह सारी जिम्मेदारी उसके पिता सरदार सिंह के ऊपर आ गई है। अमरजीत की मौत के बाद पत्नी कामिनी के साथ तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।