Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    संदीप के पास थी विधायक की विदेशी पिस्टल: शीलांग निवासी मीजो नेशनल फ्रंट पार्टी नेता ने नंदा गन हाउस में थी बेची

    लखनऊ22 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    संदीप के खिलाफ विभूतिखंड पुलिस चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।

    लखनऊ में सपा विधायक अभय सिंह के साले संदीप सिंह के अवैध शस्त्र मामले में एसटीएफ की जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि संदीप के पास मिली पिस्टल शिलांग के मीजो नेशनल फ्रंट के एक तत्कालीन विधायक की थी। जिसे विधायक के लखनऊ के नंदा गन हाउस में बेचने के तीन माह बाद संदीप के खरीदा था। आशंका है कि यह खरीद-फरोख्त मुख्तार अंसारी के इसारे पर की गई थी। एसटीएफ ने इस मामले में तत्कालीन विधायक से पूछताछ कर कई अहम जानकारी जुटाई हैं।

    मुख्तार अंसारी के संपर्क में था विधायक, जांच में खुलासा
    सूत्रों के मुताबिक मिजो नेशनल पार्टी का विधायक मुख्तार अंसारी के संपर्क में था। मुख्तार ने उसके जरिये ही संदीप की पहले नागालैंड से फर्जी लाइसेंस बनवाया।

    जिसे बाद में एनओसी लेकर यूपी में मुख्तार अंसारी के घर के पते पर ट्रांसफर करवाया। जांच में भी खुलासा हुआ था कि इसमें असलहा विभाग और तत्कालीन थाना क्षेत्र के पुलिस कर्मी मिले हुए थे।

    27 मई को एसटीएफ ने संदीप को किया था गिरफ्तार
    एसटीएफ ने 27 मई संदीप सिंह को अवैध शस्त्र मामले में गिरफ्तार किया था। सपा विधायक अभय सिंह का साला संदीप के पास से एक विदेशी राइफल और एक विदेशी पिस्टल बरामद हुई थी।
    राइफल के लाइसेंस को नागालैंड से फर्जी तरीके से बनवाकर यूपी ट्रांसफर कराया गया था। जबकि पिस्टल की लाइसेंस अयोध्या से आपराधिक इतिहास छिपाकर बनवाई गई थी। पिस्टल 2003 में लखनऊ के नंदा गन हाउस से खरीदी गई थी।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.