Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    संघ प्रमुख मोहन भागवत आज मथुरा आएंगे: पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे, मौजूदा हालात और आगामी चुनौतियों से निपटने के गुरु मंत्र देंगे

    मथुरा10 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    ये तस्वीर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत की है।

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत 22 अगस्त को मथुरा आ रहे हैं। यहां उनका तीन दिवसीय प्रवास का कार्यक्रम है। वह 24 अगस्त तक जिले में रहेंगे। प्रवास के दौरान सह सर कार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले भी मौजूद रहेंगे। संघ प्रमुख पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्रों के प्रचारकों संग बैठक करेंगे। इसमें उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के तकरीबन 55 संघ पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे। वृंदावन के प्रमुख संतों, धर्माचार्यो व सामाजिक क्षेत्र के प्रतिष्ठितजनों से भी संघ प्रमुख की शिष्टाचार भेंट होगी।

    पदाधिकारियों के कामकाज की करेंगे समीक्षा
    सरसंघचालक मोहन भागवत बैठक के दौरान प्रांतीय प्रचारकों के साथ ही बृज क्षेत्र के प्रचारक भी उपस्थित रहेंगे। क्षेत्रीय पदाधिकारी संबंधित क्षेत्रों की विगत तीन महीने की दायित्व प्रगति की रिपोर्ट सौंपेंगे। जिसकी समीक्षा की जाएगी और प्रभावी कार्यशैली के लिए जरूरी मंत्र दिए जाएंगे। साल 2025 में संघ स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण होने पर शताब्दी वर्ष के आयोजन की रूपरेखा तय की जाएगी।

    बैठक में ये अहम मुद्दे शामिल होंगे
    संघ प्रमुख हरियाणा में हुई हिंसा और मणिपुर के तनावपूर्ण हालात को लेकर चर्चा कर सकते हैं। इसके अलावा आगामी आम चुनाव और देश की वर्तमान राजनीतिक-आर्थिक परिस्थितियों के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को जरूरी मार्गदर्शन देंगे।संघ सूत्रों के मुताबिक हाल ही में अल्पसंख्यकों के मुद्दों के लेकर उत्तराखंड में हुई हलचलों को लेकर भी चर्चा प्रस्तावित है। पश्चिमी यूपी में लव जेहाद की वजहों और इस चुनौती से निपटने को लेकर भी मंथन संभव है।

    गोपनीयता को लेकर रहेगी खास सतर्कता
    सभी बैठकों के दौरान मीडिया से दूरी बनाए रखने और विभिन्न चर्चाओ को लेकर पूर्ण गोपनीयता बरकरार रखने के लिए खास तैयारी की गई है। बैठक स्थल तक व्यवस्था व प्रबंधन की देखभाल करने वाले स्वयंसेवकों व प्रतिभागी पदाधिकारियों के अलावा अन्य का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित रहेगा। संगठन पदाधिकारियों के आवास व भोजन की व्यवस्था केशवधाम में रहेगी।

    सुरक्षा का कड़ा घेरा रहेगा
    संघ प्रमुख को जेड प्लस सुरक्षा मिली हुई है। लिहाजा कमांडों व पुलिसकर्मियों का सुरक्षा घेरा मुस्तैद रहेगा। स्थानीय खुफिया इकाई खास सतर्कता बरत रही है। बैठक परिसर के बाहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय पुलिस के हवाले रहेगी। इसे लेकर प्रशासनिक व पुलिस अफसरों की उच्चस्तरीय बैठक हो चुकी है। संघ प्रमुख के दौरे को लेकर केशव भवन में तैयारियां अंतिम चरणों में हैं।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.