आजमगढ़एक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
संक्रामक बीमारियों से निपटने को तैयार आजमगढ़ का स्वास्थ्य विभाग।
आजमगढ़ जिले का स्वास्थ्य विभाग संक्रामक बीमारियों से निपटने के लिए तैयार है। जिले के मंडलीय चिकित्सालय में डेंगू से निपटने के लिए अलग से वार्ड बना दिया गया है। जहां पर डेंगे के मरीजों को भर्ती किया जाएगा। इसके साथ ही मलेरिया बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने फीवर ट्रैकिंग अभियान चलाया हुआ है। इसके तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। जिससे कि मलेरिया के भी संक्रमण को रोका जा सके। जिले में जिन इलाकों में डायरिया की शिकायतें आती हैं वहां के लोगों के साथ बैठक कर साफ पानी पीने के साथ खाने और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। जिससे जिले में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

संक्रामक बीमारियों से निपटने को तैयार आजमगढ़ का स्वास्थ्य विभाग जानकारी देते जिले के सीएमओ डाक्टर इन्द्र नारायन तिवारी।
CMO बोले लगातार बरती जा रही सतर्कता
इस बारे में जिले के सीएमओ डा. इन्द्रनारायन तिवारी का कहना है कि पूरे जुलाई माह हम लोगों ने संचारी रोग अभियान चलाया है। बारिश के कारण जो बीमारियां मच्छर जनित और जल जनित हो रही है। इसको लेकर लगातार सतर्कता बरती जा रही है। घर-घर आशा बहनें जाकर लोगों को जागरूक कर रही हैं। इसके साथ ही पूरे बारिश के महीने में मच्छर जनित और जल जनित बीमारियों से बचाने का अभियान चलाया जा रहा है। जहां बीमारियों के फैलने का खतरा है वहां पर सर्वे कराया जा रहा है। इसके साथ ही फागिंग की व्यवस्था की जा रही है। आशा बहनें डेंगू और मलेरिया से लगातार जागरूकता फैला रही हैं। डेंगू से निपटने के लिए वार्ड आरक्षित कर दिए गए हैं। इसके साथ ही हर रविवार मच्छर पर वार चलाया जा रहा है। आम जनता से अपील करते हुए जिले के सीएमओ डा. इन्द्रनारायन तिवारी का कहना है कि कोई ऐसा सामान न रहे जिसमें गंदा पानी रहे। इसके साथ प्रशासन की बैठक में हम लोगों ने ऑफिसों की साफ-सफाई पर भी चर्चा की। जिससे सभी को इन संक्रामक बीमारियों से बचाया जा सके।