श्रावस्ती19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्रावस्ती के इकौना थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो जगहों पर पेड़ की डाल गिरने से एक बाइक क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक पर सवार एक व्यक्ति भी घायल हो गया। जबकि एक चलती कार पर पेड़ की डाल गिरने से कार क्षतिग्रस्त हुई और कार चालक भी चोटिल हो गया। हादसे में घायल बाइक सवार को इलाज के लिए इकौना अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उसका इलाज चल रहा। हादसे के दौरान कार में चार लोग ड्राइवर समेत सवार थे। बाइक पर पति-पत्नी और मासूम बच्चा भी सवार था। हादसे में सभी लोग बाल-बाल बच गए।
श्रावस्ती जनपद के इकौना थाना क्षेत्र के खर्च वीरान के पास से पहला हादसा हुआ। जहां पर इकौना वीरपुर मार्ग पर खर्च वीरान के पास में एक कार जैसे ही पहुंची ।अचानक से एकाएक उसके ऊपर एक पेड़ की डाल गिर गई। जिसके चलते जहां कार क्षतिग्रस्त हुई, वही एक व्यक्ति भी चोटिल हुआ है। घायल को इलाज के लिए निजी चिकित्सक के यहां पहुंचाया गया।
घर लौट रहा था युवक
दूसरे हादसे में बाइक पर सवार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे तत्काल इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर गंभीर रूप से घायल बाइक चालक का इलाज किया जा रहा है। बाइक पर सवार होकर मोहम्मद शरीफ अपनी पत्नी रुखसाना बानो और एक मासूम बच्चा के साथ इकौना बाजार से बीरपुर अपने घर वापस जा रहे थे ।तभी बीच रास्ते में यह हादसा हो गया।