शाहजहांपुर13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
युवक का शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की।
शाहजहांपुर में दो दिन पहले बेटे के जन्मदिन पर शराब पीकर गए पति का पत्नी से विवाद हो गया। मारपीट करने के बाद पति घर से चला गया। गुरुवार सुबह उसका शव एक तालाब में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखने के बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी।
एसपी सिटी सुधीर जायसवाल, सीओ सदर अमित चौरसिया ने मौके पर पहुंचकर परिवार से पूछताछ की। पत्नी ने बताया कि आए दिन पति शराब पीने के बाद मारपीट करता था। बेटे के जन्मदिन में शराब पीकर आने के विवाद किया और उसके बाद घर लौटा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ ने कहा कि तहरीर आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
थाना निगोही क्षेत्र के गांव खेरा सांडा निवासी शानू (25) का शव गुरुवार सुबह गांव के तालाब में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने देखने के बाद पुलिस और परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर पहुंची पत्नी समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलने के बाद एसपी सिटी सुधीर जायसवाल और सीओ सदर अमित चौरसिया समेत थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

युवक की मौत के बाद गमगीन परिजन।
घर वाले कर रहे थे तलाश
पूछताछ के दौरान पत्नी ने पुलिस को बताया कि, दो दिन पहले बेटे का जन्मदिन था। शानू पीकर घर आया और विवाद करने लगा। मारपीट करने के बाद वो घर से चला गया। उसके बाद फिर वो घर नहीं लौटे। पत्नी ने कहा कि पति आए दिन शराब पीने के बाद मारपीट कर विवाद करता था। दो दिन से पति की तलाश कर रहे थे, लेकिन उनका कुछ पता नही चल रहा था। शव मिलने के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा कि तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।