शामली4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शामली कलेक्ट्रेट में सोमवार को सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को सम्मानित करने का प्रोग्राम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी मौजूद रहे। जहां उन्होंने जनपद में हाई स्कूल और इंटर में टॉप 10 रही 10-10 छात्राओं को हजारों रुपये की राशि का चेक, स्मृति चिन्ह और अन्य सामान देकर सम्मानित किया।
प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार जनपद के मुख्यालय कलेक्ट्रेट में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत छात्राओं को सम्मानित करने के प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें जनपद में हाई स्कूल और इंटर की क्लास को टॉप करने वाले और टॉप टेन छात्र-छात्राओं को उनका गुरुजनों और अभिभावकों के साथ निमंत्रित देकर बुलाया गया।
जिलाधिकारी रविंदर सिंह और कैराना सांसद प्रदीप चौधरी के द्वारा पांच ₹5000 की धनराशि का चेक के साथ, स्मृति चिन्ह और अन्य कीमती सामान देकर सम्मानित किया गया। वहीं प्रोग्राम के बारे में कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने बताया कि प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बेटियों को शिक्षा के लिए अनेकों प्रयास किये जा रहे है और बेटियों की सुरक्षा के लिए पुलिस और सरकार तत्पर है हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं । बेटियां पढ़ेगी तभी देश की तरक्की संभव है।