शामली22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सदर कोतवाली क्षेत्र के हिंदू कन्या इंटर कॉलेज में छात्राओं के बीच आपसी मारपीट हो गई। आधा दर्जन से ज्यादा छात्राओं के बीच लात घूंसे और लाठी डंडे चले। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं को थाने में बिठा लिया है।
स्कूल की छुट्टी होने के बाद दो पक्षों की छात्राओं में मारपीट हो गई। जहां छात्राएं एक दूसरे के बाल नोंचते हुए गाली गलौज करते हुए लात घूंसे बरसा रही थीं। डंडे भी एक दूसरे पर छात्राओं ने बरसाए। घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों पक्ष की छात्राओं को कोतवाली ले आई।
दोनों की दोस्त भी आपस में भिड़ीं
बताया जाता है कि कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा की हालही में मंगनी हुई है। आज उसके मंगेतर की की प्रेमिका ने छात्रा को पकड़ लिया और हमला बोल दिया। इसके बाद दोनों छात्राओं की दोस्त भी आपस में भिड़ गईं। जबकि पुलिस ने छात्राओं की लिखा पड़ी कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू करते हुए स्कूल प्रशासन को छात्राओं के खिलाफ कार्रवाई के लिए लेटर भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।

छात्राओं को पुलिस पकड़कर थाने ले गई।