अम्बेडकरनगर23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंबेडकरनगर में 1020 पात्रों के खाते में भेजी गई रकम।
अम्बेडकरनगर में शहरी क्षेत्र से जुड़े प्रधानमंत्री आवास योजना के 1020 पात्रों के लिए खुशखबरी है। इन पात्रों को जल्द ही पक्की छत मिलेगी। सरकार ने पात्रों के पक्के आवास का सपना पूरा करने के लिए उनके खाते में तीसरी किस्त 5 करोड़ 10 लाख रुपये की रकम भेज दी है। इन पैसों घर निर्माण का लोगों का सपना पूरा होगा।
परियोजना अधिकारी डूडा ने बताया की जिलाधिकारी अविनाश सिंह के निर्देश पर नगरपालिका अकबरपुर में 846 लाभार्थियों को 4 करोड़ 23 लाख, नगर पंचायत असरफपुर किछौछा में 174 लाभार्थियों को कुल 87 लाख रुपए, कुल 1020 लाभार्थियो के खाते में 5 करोड़ करोड़ 10 लाख की धनराशि दी गई है।
हर खाते में भेजे गए 50 हजार रुपये
उन्होंने बताया कि तीसरे किस्त के रूप में प्रत्येक लाभार्थी के खाते में 50 हजार रुपये भेजा गया। एडीएम डॉ. सदानंद गुप्त ने सभी लाभार्थियों को तीसरी किस्त से आवास का निर्माण पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन लाभार्थियो के खाते में तीसरी किस्त गयी है। जब वह निर्माण पूरा कर ले। उन्होंने बताया कि पैसा लेकर निर्माण न पूरा करने वाले पात्रों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।