Tuesday, November 28, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    वैज्ञानिक – विद्यार्थी संपर्क प्रोग्राम जिज्ञासा का आयोजन: ठाकुर रोशन सिंह डिग्री कॉलेज में आयोजित किया कार्यक्रम, छात्रों को रिसर्च के लिए भी किया जागरूक

    बरेली8 घंटे पहले

    • कॉपी लिंक

    कार्यक्रम में मौजूद प्राचार्य, मुख्य अतिथि और अन्य प्रोफेसर।

    ठाकुर रोशन सिंह संगठक राजकीय महाविद्यालय, नवादा दारोबस्त में शनिवार CSIR-CIMAP के संयुक्त तत्वाधान में जिज्ञासा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें CIMAP के वैज्ञानिकों के आठ सदस्यीय दल ने वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डा. मनोज सेमवाल तथा डा. राजेश कुमार वर्मा औषधीय एवम सगंद पौधों की वाटिका स्थापित की गई।

    इस अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रियांशी, साक्षी, वैशाली, रिंकी, मुस्कान ने स्वागत गीत तथा निधी, वैष्णवी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। इस वाटिका में एलोवेरा, तुलसी, लेमन ग्रास, चंदन, ब्राह्मी, आंवला, पामारोजा, अश्वगंधा, गुलमोहर, मेहंदी, गेंदा, सतावर, खस आदि के पौधे रोपित किए गए।

    छात्रों को बताया सफलता का मंत्र

    महाविद्यालय के प्राचार्य डा. अनुज सक्सेना ने अतिथियों व विद्यार्थियों में वैज्ञानिक अभिरुचि एवम चेतना की आवश्यकता पर बल दिया। छात्र आगे कैसे बढ़ें इसके लिए भी जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने का आवाहन किया। डा. प्रज्ञा त्रिवेदी ने जिज्ञासा प्रोग्राम के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। CIMAP के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक डा मनोज सेमवाल ने ड्रोन तकनीक के प्रयोग’ विषय पर व्याख्यान दिया।

    कार्यक्रम में मौजूद छात्र और प्रोफेसर।

    कार्यक्रम में मौजूद छात्र और प्रोफेसर।

    उन्होंने बताया कि ड्रोन के द्वारा खेती में अनावश्यक रसायन के उपयोग को रोका जा सकता है। इसी श्रंखला में द्वितीय व्याख्यान डा . राजेश कुमार वर्मा ने ‘टिश्यू कल्चर’ विषय पर दिया। उन्होंने टिश्यू कल्चर तकनीक को विस्तार से बताते हुए कहा कि इसके द्वारा उन्नत प्रजातियों का मल्टीप्लिकेशन कम समय में किया जा सकता है। डा. संजीत कुमार वर्मा ने टिश्यू कल्चर का प्रायोगिक प्रदर्शन किया।

    अलग अलग प्रतियोगिताओं का आयोजन

    क्विज प्रतियोगिता में शान इंटर कॉलेज के अग्रिम वर्मा, अनमोल गंगवार तथा अनन्या गंगवार ने प्रथम, कुंवर झंकार सिंह इंटर कॉलेज के अनिकेत गंगवार, लोकेश कुमार, हरिनंदन सिंह को द्वितीय तथा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, नवादा के ऋतु, अमीषा एवम शिखा को तृतीय स्थान मिला ।

    मॉडल प्रतियोगिता में प्रथम शान इंटर कॉलेज के शरिया, अदीबा एवम अक्तिरा, द्वितीय राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के शालिनी, प्रीति एवम अंशिका तथा तृतीय पुरूस्कार जिला परिषद इंटर कॉलेज के प्रशांत ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में जैन इंटर कॉलेज के मनीष ने प्रथम, मोहमद अकीब ने द्वितीय तथा पंडित दिन दयाल उपाध्याय इंटर कॉलेज के विनय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

    यह रहे मौजूद

    कार्यक्रम का संचालन डा. रेनू पांडे ने किया। डा. कर्मवीर कुमार गौतम, डा. अमित कुमार, डा. पवन सक्सेना, डॉ. रघुवीर सिंह, डॉ. महीपाल सिंह, डॉ. सुरजीत सिंह, डॉ. जुल्फिकार अली, डॉ. सुरेंद्र गंगवार, डॉ. मोना यादव, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. बुद्ध प्रिय सिद्धार्थ, सतीश शुक्ला, डा. सुधा देवी, डा. श्रवण सिंह, डॉ. मोहित गुप्ता, डॉ. मानवेंद्र सिंह एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी दिलीप सिंह, महेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार आदि का सहयोग रहा। रूहेलखंड यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. केपी सिंह, रजिस्ट्रार कृष्ण कुमार यादव ने बधाई दी।

    खबरें और भी हैं…



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.