पीलीभीत31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पीलीभीत में शादी के बाद पत्नी के विदेश जाने की जिद पूरी करना युवक को भारी पड़ गया। विदेश जाने के बाद पत्नी अपने ही पति को भूल गई और युवक से बातचीत बंद कर दी। घटना के बाद जब युवक शिकायत लेकर पत्नी के मायके पहुंचा तो ससुराल पक्ष के लोगों ने गाली गलौज कर मारपीट की। पूरे मामले में एसपी के आदेश के बाद पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पूरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शेरपुर मकरंदपुर गांव के रहने वाले गुरविंदर सिंह ने बताया कि उनकी पत्नी शादी के बाद से ही विदेश जाकर नौकरी करने की बात कहती थी। पत्नी की जिद पूरी करने के लिए युवक ने 25 लाख रुपए खर्च कर पत्नी को विदेश भेजा। विदेश जाने से पहले पत्नी ने अपने पति से सेटलमेंट के बाद पति को विदेश बुलाने का वादा किया।
विदेश जाते ही पत्नी ने बंद कर दी बातचीत
आरोप है कि कनाडा में शिफ्ट होने के बाद पत्नी संदीप कौर ने अपने ही पति से बातचीत बंद कर दी। एक साल तक जब पति की पत्नी से कोई बात ही नहीं हो पाई तो वह पूरे मामले की शिकायत लेकर ससुराल पहुंचा। जहां ससुराल पक्ष के लोग लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए। आरोप है कि 20 अप्रैल को ससुर जसपाल सिंह, साले लखप्रीत सिंह, उसका दोस्त जसनदीप सिंह अपने एक अज्ञात साथी के साथ युवक के घर आए।
पीड़ित पति से ससुरालवालों ने की मारपीट
युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब बीच बचाव करने युवक के पिता आए तो उनके साथ भी दबंगों ने धक्का मुक्की कर दी। जिससे पीड़ित युवक के पिता गहरे सदमे में आ गए और उन्हें हार्ट अटैक पड़ गया। घटना के बाद पिता की बाईपास सर्जरी करने में युवक व्यस्त हो गया और पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं कर पाया।
पत्नी समेत पांच पर मुकदमा
पूरनपुर थाना पुलिस ने एसपी के आदेश के बाद पीड़ित की तहरीर के आधार पर पत्नी पर धोखाधड़ी व ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पूरनपुर थाना अध्यक्ष आशुतोष रघुवंशी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।