जौनपुर5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जौनपुर जिले के सिंगरामऊ में एनएच 731 पर यातायात हाइवे पर ट्रकों में रेडियम रिफलेक्टर लगाने के नाम पर प्राईवेट लोगों द्वारा मनमाने पैसे वसूलने की शिकायत मिल रही हैं। निजी लोगों द्वारा ट्रक चालकों से रिफ्लेक्टर लगाने के नाम पर अवैध वसूली का मामला सामने आया है। पिछले 5 दिन से कुछ लोग पुलिस की शह पर ट्रक चालकों से जबरन रिफ्लेक्टर लगाकर 100 से 200,500 रुपए वसूल रहे हैं।
कुछ वाहन चालकों ने इसकी शिकायत मीडिया को दी। मीडिया कर्मी वहां पहुंच गए। पर्ची काटने के बाद कार्बन कापी तक नहीं रखी गई। यानि कुछ देर के बाद यह बात कोई नहीं बता पाएगा कि किसी वाहन की पर्ची काटी गई। इसी बात ने इस गोरखधंधे को उजागर कर दिया।
ऐसे में जहां हाईवे पर बार-बार यातायात बाधित होता है, वहीं ट्रक चालक व निजी लोगों में तकरार व झगड़े की स्थिति पैदा हो जाती है।इस मामले में जब पड़ताल की गई तो कुछ लोग चालकों को मास्क लगाने की बात कहने लगे। मौके पर मौजूद कुछ निजी लोगों ने कहा कि हम चालकों से रिफ्लेक्टर लगाने को बोल रहे हैं। इस दौरान इन्हीं लोगों में पंकज नाम के युवक ने बताया कि सिंगरामऊ थाना प्रभारी से अनुमति लेकर रिफ्लेक्टर का कार्य किया जा रहा है।
पुलिस अनुमति पत्र नहीं मिला, मौके पर फरार
इन लोगों से जब पुलिस की अनुमति पत्र देने की बात कही तो मौके पर अनुमति पत्र नहीं होना बताया। ट्रक चालकों ने कुछ लोगों पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया और जिले के उच्च अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद हाईवे पर रिफ्लेक्टर लगाने का कार्य अचानक बंद कर दिया गया
इस बाबत पूछे जाने पर जौनपुर ट्रैफिक सीओ देवेश सिंह ने बताया कि रिफलेक्टर लगाने का कार्य दुर्घटना को नियंत्रण करने के लिए किया जा रहा है सूचना मिली है रिफ्लेक्टर लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है तो कार्यवाही की जाएगी मैं टीम भेज रहा हूं।