Monday, December 11, 2023
spot_img
More

    Latest Posts

    वाराणसी में 1 लाख महिलाओं की कैंसर जांच: अक्टूबर 2021 में हुई थी स्क्रीनिंग की शुरुआत, पीड़ितों का इलाज किया शुरू

    वाराणसी8 मिनट पहले

    • कॉपी लिंक

    महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र व होमी भाभा कैंसर अस्पताल द्वारा वाराणसी में घर-घर जाकर 1 लाख से अधिक महिलाओं की कैंसर की जांच की गई। इसमें गर्भाशय ग्रीवा के मुख, मुंह और स्तन संबंधित कैंसर मुख्य रूप से शामिल हैं। जांच के दौरान किसी भी महिला में कैंसर के लक्षण दिखने या कैंसर की संभावना होने पर उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

    जांच का आंकड़ा एक लाख होने पर मंगलवार को अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि डीएम एस. राजलिंगम और विशिष्ट अतिथि सीडीओ हिमांशु नागपाल रहे।

    किसी भी बीमारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए समय पर जांच अहम होती है। इसी को देखते हुए अस्पताल द्वारा अक्टूबर 2021 में इंडियन स्टडी फॉर हेल्दी एजिंग (ईशा) प्रोजेक्ट के तहत वाराणसी के 7 ब्लॉक, सेवापुरी, हरहुआ, काशी विद्यापीठ, अराजीलाईन, चिरईगांव, पिंड्रा एवं बड़ागांव में महिलाओं में होने वाले सामन्य कैंसर की जांच की शुरुआत शुरु हुई थी। अब तक इसके तहत कुल 1,03,616 लाख महिलाओं की जांच की जा चुकी है।

    कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते डीएम।

    कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते डीएम।

    जांच के दौरान 3194 महिलाओं में स्तन कैंसर, गर्भाशय ग्रीवा के मुख व मुंह के कैंसर की आशंका होने पर उन्हें आगे की जांच के लिए एमपीएमएमसीसी व एचबीसीएच रेफर किया गया था। हालांकि इनमें से केवल 1514 ही महिलाएं जांच के लिए अस्पताल पहुंची। जांच के बाद केवल 8 महिलाओं में कैंसर के लक्षण दिखे और इन सभी मरीजों का इलाज भी शुरू कर दिया गया।

    अस्पताल की मेडिकल ऑफिसर व “ईशा” परियोजना की प्रमुख डॉ. रूचि पाठक ने बताया कि घर-घर जाने के बाद भी हमने देखा कि लोग जांच के लिए सामने नहीं आ रहे थे। वाराणसी के सभी 8 ब्लॉक में से 7 ब्लॉक में हमने कुल 759 कैंपस आयोजित किए। इसमें 2,28,291 महिलाएं जांच के लिए आईं, लेकिन जांच केवल 1,03,616 महिलाओं ने ही कराया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि डीएम एस. राजलिंगम।

    कार्यक्रम का शुभारंभ करते मुख्य अतिथि डीएम एस. राजलिंगम।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस. राजलिंगम ने अस्पताल की इस उपलब्धि पर अस्पताल कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने आगे कहा कि वाराणसी में कैंसर अस्पताल की शुरुआत होने से न केवल वाराणसी, बल्कि आस-पास के कई जिलों के कैंसर मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं, जिन्हें पहले मुंबई या दूसरे बड़े शहर जाना पड़ता था।

    अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि अस्पताल आने वाले मरीजों को गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराने के साथ ही हमारा फोकस बीमारी की समय रहते पहचान के लिए स्क्रीनिंग अभियान पर भी रहता है। इसी को ध्यान में रखकर अस्पताल द्वारा व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है, जो आगे भी जारी रहेगा।



    Source link

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.