वाराणसी29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वाराणसी में आज धूप निकला हुआ है। पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली थी तो अब फिर गर्मी सताने लगी है। वाराणसी में आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री पर पहुंच गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के वेबसाइट के अनुसार शनिवार को वाराणसी के आसमान पर थोड़े बादल छाये रहेंगे। आगे भी तीन से चार दिन दिन तक ऐसा ही मौसम का हाल रहेगा।

तीन से चार दिनों तक नहीं है बारिश के आसार
बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी और आस-पास के इलाकों में अब छिटपुट बादल ही आसमान में दिखेंगे। अगले चार से पांच दिन तक यहां बारिश के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

गंगा का जलस्तर हुआ स्थिर
वाराणसी में पिछले तीन दिनों से लगातार गंगा का जलस्तर बढ़ रहा था लेकिन शनिवार को गंगा का जलस्तर स्थिर हो गया केंद्रीय जल आयोग के आंकड़े के अनुसार गंगा का जलस्तर 64.15 मीटर दर्ज किया गया। वाराणसी में गंगा में चेतावनी बिंदु 70.262 मीटर और खतरे का बिंदु 71.262 मीटर है। जलस्तर खतरे के बिंदु से छह मीटर नीचे है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं, लेकिन सावधानी जरूरी है।